कोण्डागांव

सामान्य वर्ग के अधिकारों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन जल्द
15-Jan-2023 9:54 PM
सामान्य वर्ग के अधिकारों को  लेकर चरणबद्ध आंदोलन जल्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ में वर्तमान आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद निर्मित हुई परिस्थितियों पर गंभीर चिंतन कर सामान्य वर्ग के बच्चों एवं युवाओं के भविष्य को  सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गत दिनों रायपुर में बैठक आहुत की गई।

बैठक में सामान्य वर्ग के लोगों का संगठन निर्माण तथा आगे की रणनीति, संगठन के स्वरूप के विषय में चर्चा कर निर्णय लिए गए। अत: सभी  समाज प्रमुखों ने कोण्डागांव जिले की 4 ब्लॉकों  के प्रभारी नियुक्त कर सभी ब्लॉकों के अपने समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में बैठक लेकर सभी ब्लॉकों में सामान्य वर्ग संगठन गठन कराने की चर्चा हुई। बस्तर में रहने के कारण हमारे साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद करनी की बात रखी गई। 

बैठक में चर्चा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आजादी के सात दशकों से सामान्य वर्ग की अनदेखी की जा रही है। सामान्य वर्ग के बच्चें कड़ी मेहनत कर अच्छे परिणाम लाने के बावजूद भी पीछे हो रहे हैं। आखिऱ सामान्य वर्ग की उपेक्षा कब तक होते रहेगी। सरकार जिनके लिये जो करने है करे पर सामान्यवर्ग की हितों के बारे में भी सोचे। 
सामान्य वर्ग के अधिकारों को लेकर जल्द चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी की जाएगी, सडक़ से लेकर न्यायालय तक कि लड़ाई लड़ी जाएगी। 

इस बैठक में सभी समाज के लोग उपस्थित हुए, जिसमें मुख्य रूप से ब्राह्मण समाज जैन समाज दिगम्बर जैन समाज गुजराती समाज पंजाबी समाज कायस्थ समाज राजपूत समाज बंग समाज पाटीदार समाज ठाकुर समाज महेश्वरी समाज भोजपुरी समाज तेलगु समाज सिंधी समाज सिख समाज अग्रवाल समाज मराठा समाज गुप्ता समाज अरण्य ब्राह्मण समाज क्षत्रिय समाज भारी संख्या में उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news