बेमेतरा

तीन वर्ष में नेशनल हाइवे पर सबसे अधिक हादसे, 2022 में 51 की मौत
16-Jan-2023 2:39 PM
तीन वर्ष में नेशनल हाइवे पर सबसे अधिक हादसे, 2022 में 51 की मौत

पिछले साल हाइवे पर 120 सडक़ दुर्घटनाएं

आशीष मिश्रा

बेमेतरा, 16  जनवरी (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता )। नेशनल हाईवे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। नेशनल हाईवे पर चलने वालों के अलावा सडक़ किनारे खड़े व्यक्ति भी हादसे का शिकार हो रहे हैं। नेशनल हाईवे में तीन वर्ष में सबसे अधिक दुर्घटना 2022 के दौरान हुए है जिसमें 51 लोगों की मौत हुआ है। जारी वर्ष के प्रथम 15 दिनों से सडक़ दुर्र्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। जारी वर्ष में अब तक 15 दिनों के दौरान हुए अलग-अलग सडक़ दुर्घटना में 6 लोगों की मौत एनएच 30 में हुई है। ज्यादातर मृतक बाइक सवार है
गत वर्ष के दौरान जिले से होकर गुजरे दोनों नेशनल हाईवे में हुए 120 सडक़ दुर्घटनाओं में 51 लोगों की मौते हुई थी। वहीं इन सडक़ हादसे में 113 व्यक्ति घायल हुए थे। 2022 के दौरान नेशनल हाईवे में ट्रक से हुए 13 सडक़ दुर्घटना में 8 की मौत वहीं 14 व्यक्ति घायल हुए थे। सडक़ हादसे के अन्य मामलों में टैंकर से हुए एक दुर्घटना में एक की मौत, बस से हुए 5 दुर्घटना में एक की मौत व 6 घायल, अन्य भारी वाहन से हुए अलग-अलग 10 दुर्घटनाओं में 7 की मौत व 16 घायल, कार-जीप टैक्सी से 31 दुर्घटना हुआ था जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 40 घायल हुए थे।

दोनों नेशनल हाईवे की स्थिति
जिले से दो नेशनल हाईवे में होकर गुजरता है जिसमें से एक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-30 बेमेतरा शहर के मध्य से होकर गुजरता है जो राज्य की राजधानी रायपुर को जबलपुर से जोड़ता है । जिले में सिमगा के बाद शिवनाथ नदी पुलिस से लेकर ग्राम अगरी तक का एनएच जिले के दायरे में हैं। वही दूसरा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 130 रायपुर से अम्बिकापुर है। इस मार्ग में जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के इलाके आते हैं। बहरहाल जिले में यातायात परिवाहन के लिए लाईफ लाईन माना जा रहा नेशनल हाईवे सडक़ों पर बेलगाम दौड़ रहे वाहनों की वजह से दुर्घटना का बड़ा कारण बनते जा रहा है।

दो पहिया वाहन व अज्ञात वाहन से अधिक दुर्घटनाएं व मौतें
जिले के नेशनल हाइवे सडक़ में सबसे अधिक 34 दुर्घटना दो पहिया वाहन से हुआ था जिसमें 13 की मौत व 31 व्यक्ति घायल हुए थे। वहीं अन्य अज्ञात वाहन से दुर्घटना के शिकार होने वाले मृतकों की संख्या भी अधिक है। राष्ट्रीय राजमार्ग में अज्ञात वाहन से हुए 14 सडक़ दुर्घटना में 15 लोगों की मौत व 5 व्यक्ति घायल हुए है। वहीं एक दुर्घटना अन्य वाहन से हुआ था जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था।

बेमेतरा-सिमगा मार्ग में 15 दिनों मेें हुए सडक़ हादसे -
 जनवरी - नेशनल हाइवे में वार्ड 2 पिकरी में 2 जनवरी को दोपहर को टैंकर वाहन से सायकल सवार प्रभू साहू की मौत
2 जनवरी- नेशनल हाईवे में ग्राम बसनी के पास बाइक सवार युवक विजय कुमार खुंटे खरबना कवर्धा की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत
3 जनवरी- दिन 11 बजे नेशनल हाईवे में कलक्टोरेट के सामने मोपेड सवार मंशाराम निषाद 70 साल का अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत
6 जनवरी - ग्राम पेन्डी निवासी युवक पुष्पेन्द्र का नेशनल हाईवे में ग्राम जेवरा के पास वाहन की चपेट में आने से मौत
9 जनवरी - नेशनल हाइवे में ग्राम जेवरा करही मोड पर माल वाहक वाहन की ठोकर से एक की मौत, वहीं एक गंभीर रूप से घायल
14 जनवरी - नेशनल हाईवे में ग्राम मटका के पूर्व तिवारी धर्मकाटा के सामने मालवाहक वाहन के चपेट में आने से बाइक डोमन यादव की मौत
आंकड़ों में दुर्घटना
नेशनल हाइवे 130 व 30 में
सत्र            दुर्घटना       मौत           घायल    
2020         104         36             126
2021           93         27              102
2022          120        51              113
नेशनल हाईवे में शनिवार की शाम सिमगा मार्ग में बाइक सवार युवक को माल वाहक चालक ने चपेट में लेते हुए ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक चालक युवक डोमन यादव सोनपुरी जिला कबीरधाम निवासी का मौत हो गया। जानकारी के अनुसार बेमेतरा सिमगा मार्ग में शनिवार की शाम ग्राम मटका के पूर्व धर्मकांटा के पास बाइक सवार युवक डोमन यादव को सिमगा की ओर से आ रहे माला वाहक वाहन के चालक ने युवक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार युुवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों व मृतक के वाहन के पीछे-पीछे दूसरे वाहन से आ रहे परिजनों ने अन्य वाहन से युवक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।

पत्नी को ले जाने ससुराल आ रहा था
पुलिस को रिपोर्टकर्ता सीताराम ने जानकारी दर्ज कराया कि मृतक डोमन यादव सोनपुरी कबीरधाम जिले का निवासी है जिसका ससुराल सिमगा मार्ग के किनारे ग्राम मटका है। जहां पर वो अपनी पत्नी को लेने के लिए आ रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी सीता राम पिता गंगाराम यादव मटका की रिपोर्ट पर आरोपी मालवाहन चालक पर वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेन्ट करने से मौत होने पर धारा 304ए भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कमल नारायण शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। स्कूल कॉलेजों में यातायात नियमों से अवगत कराए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news