बस्तर

बस्तर पुलिस की जनचौपाल, सायबर अपराध से बचने बताए तरीके
16-Jan-2023 3:17 PM
बस्तर पुलिस की जनचौपाल, सायबर अपराध से बचने बताए तरीके

लोगों ने दिये बेहतर पुलिसिंग के लिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जनवरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुरगुड़ा में बस्तर पुलिस ने जनचौपाल लगा कर महिला एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान, सीसीटीवी कैमरा, सायबर अपराध, अभिव्यक्ति एप के संबंध में जागरूक किया गया, सात ही बेहतर पुलिसिंग हेतु लोंगो से अपील भी की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में  बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। वही दूसरी ओर आम जनता के बीच पहुंचकर सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया जा रहा है।

इसी तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम धुरगुड़ा में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्री मीणा के द्वारा स्वयं जनता के मध्य बैठकर पुलिसिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा कर साईबर अपराध, महिला सुरक्षा हेतु अभिव्यक्ति एप, सीसीटीवी कैमरा, परिवार में नैतिक संतुलन एवं शिक्षा की अनिवार्यता आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा हेतु तैनात पिंक टीम एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ जगदलपुर के सक्रियता एवं सम्पर्क सूत्र के संबंध में भी अवगत कराया गया। इसके अलावा सायबर फ्राड के मामले में सावधान रहने की अपील भी किया गया है। उक्त कार्यक्रम में ग्रामवासियों के द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक सुझाव भी दिया गया है।

कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं व गाँव के लिए बेहतर कार्य करने वालो को बस्तर पुलिस का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं जन कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्रामीण जन को सम्मानित किया गया  

कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी, कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू, परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा, निरीक्षक माधुरी नायक, ग्राम पंचायत धुरगुड़ा के सरपंच दुर्गा उद्दे ,भाटी गुड़ा के सरपंच एवं क्षेत्र के सम्मानीय जन तथा थाना कोतवाली के पुलिस स्टाप उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news