बालोद

संविदाकर्मी हड़ताल पर
16-Jan-2023 3:17 PM
संविदाकर्मी हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 16 जनवरी।
बालोद जिले के छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज से 15 विभागों के संविदा कर्मचारी पांच दिवसीय हड़ताल की शुरुआत कर रहे हैं। 

16 से 20 जनवरी तक यह हड़ताल किया जाएगा, जहां पर विभिन्न प्रदर्शन किए जाएंगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने बताया कि राज्य सरकार के घोषणापत्र के अनुरूप ही हम यहां पर धरने पर बैठे हुए हैं उन्होंने हमारी मांगों को पहले ग्रहण किया था और वादा भी किया था कि हमारा नियमितीकरण करेंगे जिसे याद दिलाने हम आज से 5 दिन से धरना पर बैठे हुए हैं।

सरकार तक पहुंचे बात
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रितेश गंगबेर ने बताया कि सरकार ने जो हमारी मांगों को पूरा करने के बाद रही थी हमें नियमित करने की बात कही थी, उन्हीं विषयों को लेकर हम आज से धरने पर बैठे हुए हैं कि सरकार हमारी बातों को सुने। उन्होंने कहा कि हमारे कई ऐसे कर्मचारी हैं जो 10 वर्ष 15 वर्ष से अनियमित कर्मचारियों के रूप में कार्य कर रहे हैं और उनके नौकरी और जीवन की कोई सुरक्षा नहीं है ऐसे में हमें भी अपने जीवन का भय सताता है और सरकार ने जो हमें एक आश्वासन दिया था उन्हें आश्वासन को ही पूरा करने की बात हम कह रहे हैं।

करेंगे विभिन्न गतिविधियां

संविदा कर्मचारी झरना नामदेव ने कहा कि 16 से 20 जनवरी तक हम विभिन्न आयोजन करेंगे इस दौरान प्रार्थना पूजा अर्चना समृद्धि यज्ञ चालीसा पाठ मंची भाषण इत्यादि का भी प्रदर्शन यहां किया जाएगा साथ ही भैंस के सामने बीन बजाने का काम भी हम करेंगे इसके साथ ही मनोकामना श्रीफल एवं रैली ज्ञापन रैली भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर प्रस्थान हेतु विजय तिलक विजय पताका भी सौंपा जाएगा यह गतिविधियां हम केवल सरकार को जगाने के लिए करेंगे।

15 विभागों का कार्य प्रभावित

आज से 15 विभागों के कर्मचारी संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं जिसके कारण लगभग 15 विभागों के कार्य पूरी तरह प्रभावित हुए हैं इनमें से प्रमुख रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचायत स्वास्थ्य विभाग लोक निर्माण विभाग श्रम विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारी हैं जो कि सीधे इनका कार्य जनता से जुड़ा हुआ रहता है अब देखना यह होगा कि इनकी अनुपस्थिति में प्रशासन किस तरह का निर्णय लेती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news