सरगुजा

सडक़ सुरक्षा सप्ताह, यातायात जागरूकता दौड़ में डमेश्वर-सुष्मिता अव्वल
16-Jan-2023 3:19 PM
सडक़ सुरक्षा सप्ताह, यातायात जागरूकता दौड़ में डमेश्वर-सुष्मिता अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 जनवरी
। सरगुजा पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज गांधी स्टेडियम में सुबह 6 बजे आम नागरिकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओ एवं एनसीसी कैडेट्स  को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान कर उनका पालन कराने के उद्देश्य से 4 किलोमीटर की जागरूकता दौड़ का आयोजन गांधी स्टेडियम अम्बिकापुर से शुरू होकर वाटर पार्क तक आयोजित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने कहा कि कई जगहों पर यातायात के नियम आमनागरिक स्वमेव पालन करते हैं। हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होंगी, जिसमें आमनागरिक स्वयं जागरूक होकर यातायात के नियमों का पालन करें और अन्य नागरिकों को भी नियमों का पालन करने हेतु समझाईश देवे।

सडक़ दुर्घटना में होने वाली मौतो पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कहा गया कि सडक़ दुर्घटना के मामलों से परिवार के सामने कई गंभीर चुनौतिया उत्पन्न हो जाती है, जिसका आभास लगा पाना एक सामान्य व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल होता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए हम सबको यातायात के नियमों का प्रभावी तौर पर पालन करना एवं कराना सुनिश्चित करना होगा। इसी सन्दर्भ मे सरगुजा पुलिस द्वारा पथ सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान की शुरुवात की गई है।

जागरूकता दौड़ के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सडक़ सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के कार्यक्रम में पुरुस्कृत करने हेतु जानकारी दी गई। पुरुष वर्ग में प्रथम डमेश्वर राम द्वितीय नीलेश सिंह और तृतीय महेन्द्र कुमार राजवाड़े रहे, महिला वर्ग से प्रथम सुष्मिता सिंह द्वितीय रोमा यादव और तृतीय पार्वती दास रही।

यातायात जागरूकता दौड़ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश पाटनवार,नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला अनुविभागिय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, यातायात पुलिस समेत समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी, छात्र छात्राएं एनसीसी कैडेटस, शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news