बस्तर

प्रधानमंत्री आवास योजना से बदल रही है गांवों की तस्वीर, फुलजेन्स टोप्पो को मिला पक्का मकान
16-Jan-2023 3:47 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना से बदल रही है गांवों की तस्वीर, फुलजेन्स टोप्पो को मिला पक्का मकान

जशपुरनगर, 16 जनवरी। जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत पोड़ी पटकोना के रहने वाले फुलजेन्स टोप्पो अब अपने परिवार के साथ पक्के मकान में निवास कर रहे हैं। कई सदियों से वन एरिया के निवासी सैकड़ों आदिवासी परिवारों की तरह यह भी अपने पिता के द्वारा बनाये गए मिट्टी के झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे थे। मिट्टी की झोपड़ी में जैसे  तैसे निर्मित की गई कच्ची झोपड़ी में बड़े हुए। और मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले फुलजेन्स टोप्पो का सपना पूरा हुआ। फुलजेन्स को अब शासन प्रशासन की मदद से पक्का मकान पूर्ण हो गया और नए घर में आराम से जीवन बिता रहे है।

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने अन्य परिवारों के साथ पक्के मकान में रहकर सुरक्षित व आरामदेह जीवन बिता रहे है। ग्राम पंचायत पोड़ी पटकोना के फुलजेन्स टोप्पो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2019-20 में इनका आवास स्वीकृति प्रदान हुई थी इनका आवास  ग्राम पंचायत एवं जनपद जिला पंचायत के सहयोग से पूर्ण हो पाया। वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ खुशी-खुशी से अपने नए मकान में रहने लगा है।

फुलजेन्स टोप्पो का कहना है कि कच्ची झोपड़ी में साँप बिच्छू व अन्य जंतुओं के साथ साथ जँगली जानवरों का डर बना रहता था। बरसात में बहुत समस्या होती थी। फुलजेन्स ने बताया कि सरकार की योजना स्वच्छ भारत मिशन की ओर से शौचालय प्रदान की गई है। और उज्ज्वला योजना के तहत गैस दिया गया है। फुलजेन्स की पत्नी को चूल्हे में लकडिय़ों से निकलने वाले धुँए से भी मुक्ति मिल गई है। अब अपने जीवन में आए इस बदलाव के लिए भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news