कवर्धा

कलेक्टर ने की निर्माणाधीन सडक़ गुणवत्ता की जांच
16-Jan-2023 4:51 PM
कलेक्टर ने की निर्माणाधीन सडक़ गुणवत्ता की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 जनवरी।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत प्रगतिरत सडक़ों को औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के दो सडक़ भोरमदेव पहुंच मार्ग और केजेदाह से बनखेरा पहुंच मार्ग मे चल रहे प्र्रगतिरत सडक़ कार्यों का जायजा लिया।
 कलेक्टर ने सडक़ों की गुणवत्ता जांच के लिए केजेदाह मार्ग की मौके पर गैती फावड़े से सडक़ की खुदाई कराई और मानकों के अनुरूप सडक़ की मोटाई और बोल्डर मुरूम की लेयर की जांच की। लोक निर्माण की सडक़ सही पाई गई।

वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत इंदौरी नहर के मुख्यमार्ग से खपरी पहुंच मार्ग में चल रहे सडक़ों की प्रगतिरत कार्यों का औचक जायजा लिया। कलेक्टर ने लगभग एक किलोमीटर पैदल चल कर डामरी करण से पहले सडकों में बिछाई जा रही डामर कांक्रीट की लेयर की जांच की। जांच के दौरान एक स्थल पर 40 एमएम की मोटाई मिली वही सडक़ की जहां मशीन से डामर बिछाई जा रही थी वहां डामर की दस एमएम की मोटाई मिली। गुणवत्ता के मानको के अनुरूप 20 एमएम होने चाहिए थे। कलेक्टर ने जिन स्थल पर डामर की मोटाई कम मिली है, इसके लिए संबंधित एसडीओ और सबइजीनियर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम ग्राम सडक़ के ईई को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सडक़ों में मिली खामियों को ठीक करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने इससे पहले पीएम ग्राम सडक़ के मुख्यमार्ग से घोंघा पहुंच मार्ग में हुए सडक़ डामरी करण और सीसी सडक़ के कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने सडक़ निर्माण कार्य पूरा होने के बाद साईड सोल्डर को काम पुरा करने के निर्देश दिए।  

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग के कवर्धा से भोरमदेव मार्ग का नवीनीकरण कार्य कुल 14 किलोमीटर के लिए 695.30 लाख की मंजूरी दी है। कवर्धा से भोरमदेव मार्ग पर का नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। मार्ग की कुल लम्बाई 14 किलोमीटर में से 13 किलोमीटर का डामरीकरण का कार्य पुर्ण कर लिया गया है। वहीं वनांचल क्षेत्र में भी आवागमन की दृष्टि से सडक़ों जांच बिछाई जा रही है। केजेदाह से बनखेरा मार्ग लम्बाई 5.2 किलोमीटर के नए सडक़ निर्माण कार्य के लिए 625 लाख डामरी करण किया जा रहा है। इसमें छोटी-बड़ी कुल 15 नगर पुल-पुलिया का निर्माण कर लिया गया है। कलेक्टर ने निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ सडक़ निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ईई और एसडीओ को सतत रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल,पीडब्लूडी  कार्यपालन अभियंता, पीएम ग्राम सडक़ कार्यपालन अभियंता सहित सबंधित एसडीओ व तकनीकि अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news