मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अरहर के खेत में तेंदुआ, ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश
16-Jan-2023 10:20 PM
अरहर के खेत में तेंदुआ, ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 16 जनवरी। आदमखोर तेंदुए के द्वारा लगातार किए जा रहे जानलेवा हमले को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने एकजुट होकर भरतपुर विकासखण्ड मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम नौढिय़ा स्थित अरहर के खेत में उसे घेर लिया। तेंदुए को पकडऩे वन विभाग के द्वारा पिंजरा लाकर रखा गया, वहीं सैकड़ों की तादात में एकजुट ग्रामीण टांगी और लाठी से लैस नजर आए।

एमसीबी जिले के भरतपुर ब्लाक में आदमखोर तेंदुए के आतंक से जनकपुर के ग्रामीण दहशत में हैं। रविवार को तेंदुए के हमले से तीसरी मौत हो चुकी है, वहीं लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं।

सोमवार की सुबह ग्रामीण नजर बनाकर रखे हुए थे, जैसे ही अरहर के खेत में तेंदुआ अचानक से घुसा सैकड़ों की संख्या में लाठी, टांगी, भाला और हंसिया से लैस ग्रामीणों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। वहीं मौके पर वन विभाग की टीम भी मौजूद रही।

विभाग के द्वारा पिंजरा लगाकर रखा गया है। तेंदुए की तलाश के लिए वन अमले के द्वारा जहां ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है, वहीं नेशनल पार्क से 2 हाथी भी मंगवाए गए हैं।

आदमखोर का हुआ ग्रामीणों से सामना

ग्रामीण सुशील कुमार ने बताया कि  सोमवार की सुबह 7 बजे जब वह अपनी गाय को खोजने निकला तो देखा एक जंगली जानवर अरहर के खेत में घुसा है जिसके बाद सभी ग्रामीण उसे चारों ओर से घेरकर रखे हैं। वहीं ग्रामीण राममिलन ने बताया कि तेंदुआ उस पर हमला करने वाला था तभी उसने अपनी सुरक्षा के लिए जैसे ही टांगी उठाया वह धीरे से अरहर के खेत में जाकर घुस गया।

निरीक्षण करने पहुंचे विधायक कमरो

सोमवार को आदमखोर तेंदुआ प्रभावित गांव में क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो पहुंचे। उनके साथ गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक राधाकृष्णन व मनेंद्रगढ़ वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल के साथ वन एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। वन अमले और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वाइल्ड लाइफ टीम एवं कानन पंडारी बिलासपुर के साथ विधायक कमरो द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया।

तलाशी में जुटा है वन अमला

उप वनमंडलाधिकारी यूके पैकरा ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि जंगल की ओर से कोई वन्य प्राणी रिहायशी क्षेत्र में आ गया है। वह बगल के गांव में कंवारी में है जिसकी तलाश जारी है। रेस्क्यू टीम भी पहुंचने वाली है, उसके बाद ही बता पाएंगे कि कौन सा हिंसक प्राणी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news