सरगुजा

जिला सहकारी बैंक में पैसा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन
16-Jan-2023 10:26 PM
जिला सहकारी बैंक में पैसा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

पुलिस और बैंक प्रबंधक के समझाइश के बाद किसान हुए शांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 16 जनवरी। सरगुजा जिला के लखनपुर नगर के जिला सहकारी बैंक में 2 दिनों से किसानों को पैसे नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाईवे 130 सडक़ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल छत्तीसगढ़ में किसान अपनी धान को मंडी में बेचकर रुपए लेने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में जा रहे हैं, लेकिन बैंक में रुपए नहीं होने की वजह से किसान बैरंग वापस लौट रहे हैं. जिससे परेशान किसानों ने आज नेशनल हाईवे 130 सडक़ पर चक्का जाम किया और बैंक प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

सडक़ जाम कर प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए।लखनपुर पुलिस व बैंक प्रबंधक के समझाइस के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 04 पैलेस रोड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक लखनपुर में 13 जनवरी शुक्रवार को लहपट्रा,पुहपुटरा,नीम्हा समिति के सैकड़ों  बैंक में पैसा आहरण करने आए थे।  परंतु जिला सहकारी बैंक में पैसा नहीं होने की स्थिति में सैकड़ो किसानों को बैरंग वापस घर लौटना पड़ा।

16जनवरी को  पैसा  निकालने बैंक पहुंचे किसानो को दोपहर 3 बजे तक पैसा नहीं दिया गया।जब इस संबंध में किसानों ने बैंक मैनेजर से बात की तो उनके द्वारा कहा गया कि ऊपर से पैसा नहीं आया जिस कारण से आप किसानों को पैसा नहीं दिया जा रहा है। दूरदराज से आए किसान भडक़ उठे और पैलेस रोड जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारे लगाने लगे। मामला बिगड़ता देख जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक कमल नयन पांडेय ने लखनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया साथ ही बैंक प्रबंधक कमलनयन पांडे के द्वारा दूरदराज से आए ग्रामीण किसानों को 1 घंटे के भीतर पैसे देने का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया । क्षेत्र के किसानों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक में पैसा नहीं होने की स्थिति में दूरदराज से आए किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसान भूखे प्यासे लाइनों में खड़ा होकर पैसे निकालने का इंतजार करते हैं। किसी किसान के घर में कोई बीमार है तो किसी किसान को रवि फसल की खेती के लिए पैसे की जरूरत है। वही किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बैंक में आए दिन पैसा निकालने आने वाले किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जिला सहकारी बैंक प्रबंधक कमलनयन पांडे के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को बैंक में पैसा आने वाला था,किन्ही कारणों से पैसा नहीं आ पाया इसलिए कुछ किसानों को भुगतान किया गया था।राशि खत्म होने उपरांत किसानो को सोमवार को पैसा देने कहा गया था। 1 घंटे के भीतर पैसा आ रहा है और इसके बाद किसानों को भुगतान किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news