बीजापुर

ट्रैप कैमरे में कैद हुए गौर, हिरण और साही इंद्रावती टाइगर रिजर्व में दिख रहे जानवर
16-Jan-2023 10:48 PM
 ट्रैप कैमरे में कैद हुए गौर, हिरण और साही इंद्रावती टाइगर रिजर्व में दिख रहे जानवर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 16  जनवरी। इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में इन दिनों लगातार वन्यप्राणी ट्रैप कैमरे में कैद हो रहे हैं। इससे पहले यहां लगे ट्रैप कैमरों में एक नया बाघ  दिखाई दिया था। इसके बाद अब यहा ट्रैप कैमरों में साही, हिरण, बारहसिंगा, नीलगाय, वन भैंसे कैद हुए हंै। यहां तस्वीरें दिसंबर माह के अंत और जनवरी के पहले सप्ताह में कैमरे में कैद हुई है।

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक गणवीर धम्मीशल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले रिजर्व क्षेत्र में लगाए गए कैमरे में एक बाघ दिखाई दिया था, जिसकी वीडियो देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान को भेजी गई है। इसके अलावा अन्य जानवर भी कैमरे में कैद हुए हैं।  इनमें राजकीय पशु वन भैंसा और साही जैसे जानवरों का कैद होना हमारे लिए उत्साह बढ़ाने वाला है।

गौरतलब है कि इस टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अभी आठ से ज्यादा बाघ होने की उम्मीद है, लेकिन साइंटिफिक गिनती में यहां पांच बाघों के होने की पुष्टि होती है।

बाघ के अलावा अन्य जानवरों के यहां होने से यहां बेहतर फूड साइकिल का वातावरण बनता है, जो बाघों के रहने के लिए अनुकूल माहौल बनाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news