बस्तर

मकान में लगी आग, सीआरपीएफ के जवानों ने बचाई 3 की जान
16-Jan-2023 10:50 PM
मकान में लगी आग, सीआरपीएफ के जवानों ने बचाई 3 की जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16  जनवरी। सोमवार को सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा एक महिला के घर में आग लगने की जानकारी मिलते ही घर में घुसकर दोनों मासूम बच्चों के साथ ही उसकी मां को सही सलामत बाहर निकाला।  महिला ने अधिकारियों से लेकर जवानों को धन्यवाद भी दिया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पामेड़ 151 केरिपु कैम्प के समीप निवासरत मुंगा के मकान में सोमवार की दोपहर को अचानक से धुआं निकलता देख केरिपु बल ने जवान तुरंत मौके पर पहुंचकर जान-माल की हिफाजत में जुट गए। इस दौरान खुद मौके पर कैम्प कमाण्डर, जवानों के साथ अग्निशमन उपकरणों के साथ मकान में लगे आग पर काबू पाकर दो बच्चों एवं सामान को निकालने में मदद की, इसके अलावा पीडि़त परिवार को राशन सामग्री एवं ठंड से बचने के लिये कपड़ों की व्यवस्था की।

 वहीं सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि मुंगा बाई के मकान में लगभग 12 बजे आग लगने से मकान जलने लगा। पास में मोर्चा पर तैनात संतरी ने तत्काल कैम्प में अधिकारियों को बताया। कैम्प कमाण्डर ने स्वयं उपलब्ध बल एवं अग्निशमन उपकरण के साथ मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद कर मकान से दो बच्चों एवं सामान को सुरक्षित निकाला, वहीं जवानों के द्वारा कैम्प में बच्चों को खाना खिलाया और पीडि़त परिवार को एक सप्ताह के लिए राशन सामग्री एवं ठण्ड से बचने के लिए कम्बल एवं गर्म कपड़े उपलब्ध कराये।  पीडि़त परिवार को पुन: मकान बनाने के लिये पीडि़त परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news