बेमेतरा

धर्मांतरण के विरोध में भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
17-Jan-2023 2:27 PM
धर्मांतरण के विरोध में भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,17 जनवरी।
जनजाति समाज के ऊपर धर्मांतरित समूह द्वारा हमले व राज्य सरकार द्वारा धर्मांतरण कराने वालों को संरक्षण देने के विरोध में सोमवार को बेमेतरा में भाजपा जिला संगठन बेमेतरा की ओर से कांग्रेस सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा लाई गई रासुका की अधिसूचना का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदेश मंत्री अवधेश चन्देल ने कहा कि रासुका कानून लगाकर भूपेश सरकार एवं कांग्रेस पार्टी जनजाति समाज के ऊपर अघोषित आपातकाल थोपना चाहती है, जिससे वो धर्मांतरण करवाने वालों को संरक्षण और उनके धर्मांतरण के कार्य को गति दे सके। 

पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार के इस फैसले से ये स्पष्ट हो गया है की सरकार के संरक्षण में ही छत्तीसगढ़ धर्मांतरण फल-फूल रहा है।

जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कहा कि भूपेश सरकार जनजाति समाज की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर जो जनजाति समाज की रीति नीति व संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। 

इससे पूरे जनजाति समाज में रोष व्याप्त है और जल्द ही जो 12 सीट पर बस्तर की जनता ने आशीर्वाद दे कर कांग्रेस को जीत दिलायी है वो अगले चुनाव में कांग्रेस मुक्त हो जाएगी। प्रदर्शन में जिला महामंत्री नरेंद्र वर्मा, दयावान धर बांधे, हर्षवर्धन तिवारी, मधु राय, अजय तिवारी, विजय सिन्हा, बलराम पटेल, देवादास चतुर्वेदी, हरिकिशन कुर्रे, चंद्रपाल साहू, रीना साहू, संजीव तिवारी, दीपेश साहू, बबलू राजपूत, लता वर्मा, परमेश्वर वर्मा, विजय सुखवानी, तोरण यादव सहित कार्यकर्ता तथा भाजपा के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news