गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा निरंतर किसान मजदूर के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिससे सभी वर्गों का आर्थिक स्थिति मजबूत हुआ है। बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है। फिंगेश्वर जनपद सभापति श्रीमती अर्चना-डॉ दिलीप साहू ने बताया कि भाजपा द्वारा निरंतर कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास को मुख्यमंत्री जी द्वारा काट दिया गया है, जो बेबुनियाद बातें है। मुख्यमंत्री जी गरीब को निश्चित रूप से आवास देना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि फिंगेश्वर जनपद पंचायत के अंतर्गत 72 ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 9 करोड़ रुपये 622 आवास हितग्राहियों का स्वीकृति राशि मिला है और जितने भी पेंडिंग आवास जिसका एक किस्त दो किस्त मिल चुका था उसके लिए भी आवास कार्य पूर्ण कराने राशि दिया जा रहा है। जनपद सभापति श्रीमती साहू ने सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए अपील किया है कि सूची में अपने क्रम की प्रतीक्षा करें एवं विस्तृत जानकारी हेतु प्रधानमंत्री आवास अधिकारी से सम्पर्क करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद प्रेषित किया है।