बेमेतरा

बचपन से धर्म संस्कृति के साथ संस्कार देने की जरूरत-योगेश
17-Jan-2023 6:36 PM
बचपन से धर्म संस्कृति के साथ संस्कार देने की जरूरत-योगेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा 17 जनवरी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटंगांव जेवरी आंदु अतरगढ़ी बुढ़ाजौग में आयोजित मानस गान प्रतियोगिता में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि व खुशहाली का कामना किया।

मानस गान में भाग लिए प्रतिभागियों ने प्रभु श्रीराम की महिमा का बखान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति व परंपरा को बचाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है। आज गांव-गांव में नवधा रामायण के माध्यम से आपसी प्रेम और सद्भावना है। प्रभु श्री रामचंद्र के त्याग तपस्या और आदर्शों से ही आज की युवा पीढ़ी अपने धर्म व संस्कृति से विमुख होती जा रही है। पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। जिसके प्रभाव से रिश्तो में नैतिकता खत्म होती जा रही है। बच्चों और युवाओं को बचपन से संस्कार देने की जरूरत है। अपनी धर्म व संस्कृति से अवगत कराना जरूरी है, क्योंकि बालपन में दिए गए दिए गए संस्कार व्यक्ति के जीवन का मार्गदर्शन करते हैं।

आज की युवा पीढ़ी जो मोबाइल व सोशल मीडिया के कारण अपने परिवार जनों से दूरी बनाते जा रहे हैं। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण एक स्थान पर एकत्र होकर भगवान के संस्कारों से भरे महिमा को सुनते हैं और जिसे हमे अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास हमें करना चाहिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news