कोण्डागांव

पाम ऑयल रोपण प्रक्षेत्र का निरीक्षण
17-Jan-2023 9:32 PM
पाम ऑयल रोपण प्रक्षेत्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जनवरी।
संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी नवा रायपुर के अपर संचालक भूपेन्द्र पाण्डेय द्वारा तितरवण्ड के आश्रित ग्राम पिटिसपाल में स्थित ऑयल पाम रोपण प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर संचालक द्वारा उपस्थित कृषकों, ग्रामीणों, कार्यरत श्रमिकों एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की एवं अधिकारियों को पौधारोपण की नवीन तकनीकों की जानकारी देते हुए पशुओं से सुरक्षा हेतु गोबर का घोल का पौधों पर छिडक़ाव कर घोल निर्माण की तकनीकी को विस्तार से समझाया तथा इसे सभी ग्रामीणों को बताने हेतु निर्देश दिये।
 
उन्होंने पिटिसपाल में 120 हेक्टेयर रकबे में हो रहे फैंसिग कार्यों का अवलोकन करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करा कर पौधा रोपण का कार्य जल्द से जल्द से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। 

इस अवसर पर उद्यान अधीक्षक कोण्डागांव लोकेश्वर प्रसाद ध्रुव, उद्यान अधीक्षक केशकाल फगनूराम मरकाम, उद्यान अधीक्षक बड़ेराजपुर सेवक राम मरकाम, आयल पाम प्लान्टेशन कम्पनी के प्रतिनिधि सहित प्रक्षेत्र के ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news