कोण्डागांव

ग्रामीण औद्योगिक पार्क के कार्यों को तेजी के साथ करें-कलेक्टर
17-Jan-2023 9:34 PM
ग्रामीण औद्योगिक पार्क के कार्यों  को तेजी के साथ करें-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 जनवरी।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान जिले के विकासखण्डों में चयनित ग्रामीण औद्योगिक पार्क विकास कार्यों को तेजी के साथ करने कहा। उन्होंने इस दिशा में संबंधित ग्रामीण औद्योगिक पार्क में चिंहित गतिविधियों के लिए वर्क शेड निर्माण, बिजली, पानी ईत्यादि की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। 

कलेक्टर सोनी ने जिले में मिलेट्स उत्पादन एवं खरीदी सहित मिलेट्स उत्पाद को बढ़ावा देने पर बल देते हुए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोदो-कुटकी एवं रागी के उत्पादन से सीधे किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ मिलेगा। वहीं इन मिलेट्स के विभिन्न उत्पाद के जरिये स्व-सहायता समूहों तथा अन्य लोगों को रोजगार मिलेगा। इस ओर किसानों को उत्पादन के लिए प्रेरित करने सहित कोदो-कुटकी एवं रागी का विक्रय करने समझाइश दी जाये। वहीं स्व-सहायता समूहों को मिलेट्स उत्पाद तैयार करने प्रोत्साहित किया जाये। मिलेट्स उत्पादों का सी-मार्ट और अन्य स्थानों पर विपणन सुविधा उपलब्ध कराया जाये।

कलेक्टर सोनी ने जिले के गौठानों में पशु चारे की समुचित उपलब्धता हेतु अधिक से अधिक किसानों के द्वारा प्रदान कराए जाने कहा। इस दिशा में गांव के किसानों से चर्चा कर उन्हें प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने कहा। इसके साथ ही गौठान मितानों के द्वारा गौठान में पशुओं की देखरेख, गोबर संग्रह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
 
श्री सोनी द्वारा वनाधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों को मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, कुक्कुट शेड, बकरी शेड निर्माण इत्यादि से प्राथमिकता के साथ लाभान्वित कर साग-सब्जी उत्पादन, मछली पालन, कुक्कुट पालन, बकरी पालन आदि के लिए विभागीय योजनाओं से सहायता देने कहा। उन्होने जिले में वनाधिकार मान्यता पत्र ऋण पुस्तिका प्रदाय प्रगति की जानकारी ली।

तथा उक्त ऋण पुस्तिका का वितरण ब्लाक स्तर पर आयोजित संवाद एवं समाधान शिविर में किये जाने के निर्देश दिए। वहीं नवीन व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र का वितरण इन शिविरों में किये जाने कहा।

बैठक के दौरान उन्होंने शासकीय कार्यालयों, आश्रम, छात्रावासों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि में उपयोग करने की सामग्रियों, उत्पाद का क्रय स्व-सहायता समूहों से करने कहा। इसके साथ ही इन स्व-सहायता समूहों के द्वारा संचालित कैंटीन से खाद्य सामग्री का उपयोग किये जाने पर बल दिया। जिससे इन स्व-सहायता समूहों की आमदनी में वृद्धि हो सके। कलेक्टर सोनी ने निर्माण कार्यों को तेजी के साथ संचालित कर तकनीकी एवं गुणवत्ता के मानदण्डों का परिपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। वहीं जल-जीवन मिशन के कार्यों को द्रुत गति के साथ सुनिश्चित करने कहा।

 जिले में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारी समयपूर्व करने सहित झांकी प्रदर्शन हेतु तैयार किये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री के घोषणाओं का क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री जन चौपाल के आवेदन पत्रों, कलेक्टर जनदर्शन के आवेदन पत्रों, मावा कोण्डानार एप्प एवं संपर्क केंद्र में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गयी।
 
बैठक में डीएफओ कोण्डागांव आरके जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news