दन्तेवाड़ा

पुलिस ने लगाया जन चौपाल व समाधान शिविर
17-Jan-2023 9:37 PM
पुलिस ने लगाया जन चौपाल  व समाधान शिविर

ऑनलाइन ठगी से बचने व यातायात नियमों की दी जानकारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 जनवरी।
आज दंतेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही ग्रामीण स्तर की मूलभूत समस्याओं से रूबरू होने बचेली पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ेबचेली मांझीपारा में जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया। 

अनुविभागीय दण्डाधिकारी बड़ेबचेली आनंद राम नेताम एवं तहसीलदार अभिषेक तिवारी, थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक गोविंद यादव की उपस्थिति में थाना स्टॉफ व पुलिस प्रशासन ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की वर्तमान परिस्थितियों, मूलभूत समस्याओं, बिजली, पेयजल, राशनकार्ड, आधार कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य सुविधा आदि की जानकारी ली।

ग्रामीणों को एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी बचेली ने जिला प्रशासन से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं को संयुक्त टीम के समक्ष खुलकर रखने के लिए कहा गया तथा स्कूल, आंगनबाड़ी, मितानिनों, पंचायत सचिव, पटवारी आदि के कार्यों की मौके पर समीक्षा की गई तथा समस्याओं का मौके पर समाधान भी किया गया।

पुलिस विभाग की ओर से थाना प्रभारी बचेली द्वारा वर्तमान में घटित हो रहे महिला संबंधित अपराध, बैंकिंग फ्रॉड, सायबर अपराधों, ऑनलाईन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध तथा सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियम की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके बताए गए। 

सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चालन के दौरान ओव्हर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को समझाइश दी गई, इसी प्रकार अपराधों से दूर रहने क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनाये रखने, कानून का पालन करने तथा गांव में आने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिये जाने हेतु समझाईश दी गई।

पुलिस एवं आम नागरिकों के बीच की दूरी कम करने तथा पुलिस-प्रशासन एवं आम नागरिकों के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जिला दन्तेवाड़ा के द्वारा पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम को गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये है।
 
इस मौके पर गांव के पुजारी, गायता, पटेल, कोटवार व गांव के मुखिया एवं वरिष्ठ नागरिको को पुलिस विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया तथा ग्रामवासियों एवं पढऩे वाले बच्चों को दैनिक उपयोग एवं खेल सामग्री, कम्बल, साड़ी एवं अन्य सामाग्री वितरण किया गया है। 

पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम को एक साथ पाकर ग्रामीणों के चेहरे में खुशी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। आम नागरिकों से पुलिस द्वारा अपील किया गया कि गांव में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियाँ/अपराधिक गतिविधियाँ परीलक्षित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने एवं किसी के बहकावे में आकर कानून-व्यवस्था को अपने हाथों में न लेने थाना बचेली से संपर्क करने हेतु समझाईश दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news