दन्तेवाड़ा

बिन राशि खाली हाथ लौट रहे ग्राहक जिला सहकारी बैंक का मामला
17-Jan-2023 9:48 PM
बिन राशि खाली हाथ लौट रहे ग्राहक जिला सहकारी बैंक का मामला

 दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। चार महीने की मेहनत के उपरांत धान की खाते में जमा राशि निकालने में किसानों का पसीना छूट रहा है।

उल्लेखनीय है कि किसानों द्वारा धान खरीदी केंद्रों में धान विक्रय कर खाते में भुगतान प्राप्त किया जा रहा है,  परंतु खाते से राशि निकालने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। 

बड़े गुडरा निवासी भीमा सोरी ने शासकीय धान खरीदी केंद्र मोखपाल में धान बेचा। इसके उपरांत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में राशि निकालने पहुंचे। किसान ने विड्रॉल पर्ची जमा की। बैंक के कैशियर ने जवाब दिया- पैसे नहीं है। बैंक कर्मचारी ने कहा कि कल फिर आइए। इससे किसान को निराश लौटना पड़ा।

भडक़ उठे मैनेजर
शाखा प्रबंधक केंद्रीय सहकारी बैंक छोटे लाल यादव ने इस मुद्दे पर ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि हमने मंगलवार को 70 लाख रूपये का भुगतान किया है, जो कि एक उपलब्धि है। किसान को धन राशि का भुगतान कल हो जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news