कोण्डागांव

चुनावों के लिए बनी रणनीति, विभिन्न विषयों पर चर्चा
17-Jan-2023 9:52 PM
चुनावों के लिए बनी रणनीति, विभिन्न विषयों पर चर्चा

नवनियुक्त जिला प्रभारी ने ली भाजपा जिला पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 17 जनवरी।
भाजपा के प्रदेश मंत्री महेश जैन के जिला प्रभारी बनने के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर भाजपा जिला कोण्डागांव की जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक आहुत की गई, जिसमें भाजपा जिला कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले 10 मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री भी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला प्रभारी द्वारा भाजपा जिला कोण्डागांव के संगठन पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आगामी आने वाले चुनावों के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर जिला के प्रभारी द्वारा सदस्यगणों के साथ चर्चा की गई। 

बैठक में विगत तीन चुनाव के परिणामों पर भी मंथन किया गया तथा विभिन्न मंडल एवं शक्ति केंद्रों में विगत 2 माह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों की समीक्षा की गई, इसके साथ ही जिला प्रभारी द्वारा सभी को दिशा निर्देश दिया गया कि आगामी आने वाले चुनाव में यदि भाजपा को जीतना है, तो बूथ स्तर तक प्रत्येक कार्यकर्ता एवं प्रत्येक व्यक्ति तक भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही जिला प्रभारी द्वारा सोशल मीडिया के महत्व को भी समझाते हुए प्रत्येक बूथ तक व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य सोशल मीडिया के साधनों द्वारा लोगों तक पहुंचने की बात को जोर दिया गया। इसके साथी आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय ओम प्रदेश स्तरीय रणनीति के बारे में कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, विधानसभा प्रभारी संजय पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, सेवकराम नेताम, ओम प्रकाश टावरी, रजिया बेगम, तरुण साना, आकाश मेहता, लक्ष्मी ध्रुव, प्रशांत पात्र, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, रामेश्वर उसेंडी, दीपेंद्र नाग, परितोष त्रिपाठी, सनील भंसाली, बिट्टू पानीग्राही, बंटी नाग, के साथ जिला पदाधिकारीगण, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय सदस्य गण एवं समस्त मंडलो के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news