गरियाबंद

राजिम माता के आशीर्वाद से विकास के पथ पर अग्रसर है छत्तीसगढ़-रूपसिंग
17-Jan-2023 9:57 PM
राजिम माता के आशीर्वाद से विकास के पथ पर अग्रसर है छत्तीसगढ़-रूपसिंग

पंक्तियां में महाआरती के साथ माता राजिम जयंती का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 17 जनवरी। ग्राम पक्तियां में माता राजिम जयंती धूमधाम से मनाया गया। मंचीय कार्यक्रम के पूर्व गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में युवा सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता रूपसिंग साहू शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता कर्मा, भक्त माता राजिम एवं दानवीर भामाशाह की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं महाआरती कर किया गया।

इस अवसर पर युवा नेता रूपसिंग साहू ने ग्रामवासियों को राजिम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का विशेष योगदान रहा है। साहू समाज के आराध्य देवी माता कर्मा व भक्त शिरोमणि राजिम माता के आशीर्वाद से साहू समाज व छत्तीसगढ़ में खुशहाली की छठा बिखरी है। हम सौभाग्यशाली है कि ऐसे साहू समाज से ताल्लुक रखते है, जिस समाज के गौरव मातृत्व शक्ति है। उन्होंने कहा कि भक्त राजिम माता ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया। आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में संगठित तरीके से काम कर आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज को भी दिशा दे रहा है। आज साहू समाज सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण है। कार्यक्रम में साहू संघ जिला अध्यक्ष नारायण साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, महेंद्र साहू, गणेशराम ध्रुव सरपंच पक्तिया, ईश्वर साहू, लेखराम साहू, रामनारायण, उदेराम साहू, बालमुकुंद साहू, त्रिलोचन साहू, पवन कुमार साहू, रेखचंद साहू, धनीराम साहू, हेमलाल नेताम, भानुप्रताप साहू, देवनारायण, गोविंद यादव, रामजी साहू, संतु साहू, प्रेमलाल साहू, सोरिद एवं मडेली परिक्षेत्र साहू समाज के माताएं, बहनें एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news