गरियाबंद

यातायात के नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और सभी सुरक्षित रहें
18-Jan-2023 2:49 PM
यातायात के नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और सभी सुरक्षित रहें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 जनवरी।
यातायात पुलिस सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समारोह पूर्वक समापन किया गया। समारोह में सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात सप्ताह पुलिस विभाग प्रसार प्रचार कर सडक़ दुर्घटनाओं को शून्य करना है एवं आम जनता से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और सभी सुरक्षित रहें। 

स्कूल कॉलेज में प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विजेता प्रभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं सराहनीय योगदान देने व उत्कृष्ट कार्य करनें वालों व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिला याता यात पुलिस द्वारा मंगलवार को  स्थानीय बस स्टैंड में सडक़ सुरक्षा सप्ताह समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , परिवहन अधिकारी,  समाजसेवी नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित पार्षदगण नागरिकों एनसीसी के छात्र उपस्थित थे।  सडक़ सुरक्षा सप्ताह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले  ने कहा कि सडक़ सुरक्षा एक ऐसा विषय हो गया है, जिसको एक सप्ताह के अन्दर अथवा एक माह में क्रियान्वित करना सहज नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि रोड एक्सीडेंट के सर्वे के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा सडक़ दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है। 

सडक़ परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक सम्पूर्ण भारत में सडक़ दुर्घटनाओं को शून्य करना है। उन्होंने आम जनता से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और सभी सुरक्षित रहें। 

इस कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्देश ठाकुर , सामाजिक कार्यकर्ता हरिषभाई ठक्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, जिला परिवहन अधिकारी मृत्युंजय पटेल द्वारा यातायात नियमों का पालन करने कहा गया ताकि हम सभी सुरक्षित रहे।

इस कार्यक्रम के पूर्व यातायात सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया था, जिसमें विजेता प्रतिभागियों एवं सराहनीय योगदान देने व उत्कृष्ट कार्य करनें वालों व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें  शासकीय महाविद्यालय गरियाबन्द निबन्ध में प्रथम सोनम ठाकुर, पोस्टर में प्रथम योगमाया सिन्हा, गुरुकल कालेज से निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम नेहा श्रीवास, द्वितीय रश्मि साहू , पोस्टर के विजेता गन हिमांशु, पुरुषोत्तम एवं ताम्रध्वज। गुड सेमेरिटन , विनय दासवानी, हासम भाई, भीम निषाद, अब्दुल रहीम एवं  अजय बंजारे शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news