मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह 202& के अंतिम दिन मंगलवार को आम लोगों को हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता के क्रम में पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाली।
रैली रक्षित आरक्षी केंद्र आमाखेरवा से शुरू होकर रिंग रोड होते हुए वापस आरक्षी केंद्र पहुंची। रैली में पीएस धु्रव, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, एसडीएम अभिषेक कुमार, सीएसपी चिरमिरी प्रीतपाल सिंह, कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह, मेडिकल एसोसिएशन टीम, ऑटो यूनियन, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित पुलिसकर्मी हेलमेट पहनकर रैली में शामिल हुए।
हेलमेट रैली के जरिये संदेश दिया गया कि सुरक्षित यातायात के लिए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। हेलमेट जीवन रक्षा से जुड़ी हुई वस्तु है। हेलमेट जागरूकता रैली जिस मार्ग से होकर गुजरी उस ओर लोगों में उत्सुकता देखा गया।
रैली के उपरांत आमाखेरवा खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सडक़ सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत स्कूलों में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।