बस्तर

मानदेय में वृद्धि नहीं, मेकाज में जूनियर डॉक्टरों की 19 से बेमुद्दत हड़ताल, वार्डों में नहीं दिखेंगे
18-Jan-2023 5:04 PM
मानदेय में वृद्धि नहीं, मेकाज में जूनियर डॉक्टरों की 19 से बेमुद्दत हड़ताल, वार्डों में नहीं दिखेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 18 जनवरी।
जूनियर रेसीडेन्ट डॉक्टर्स के मानदेय में वृद्धि नहीं होने के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों ने विरोध शुरू कर दिया है, जिसके चलते काली पट्टी लगाने के साथ ही आने वाले दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की बात कही गई है, जिससे न सिर्फ बस्तर संभाग बल्कि 7 जिलों से अपना इलाज कराने आने वाले मरीजों को भी डॉक्टर नहीं मिलने पर काफी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

मेकाज के डॉक्टरों ने बताया कि  वर्तमान में प्रदेश के जूनयिर रेसीडेन्ट डॉक्टरों को दिया जा रहा मानदेय अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है, जिसके लिए हमारे द्वारा पिछले 2 वर्षों से लगातार पत्राचार एवं बैठक के माध्यम से वृद्धि हेतु प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं, परन्तु अनेकों आश्वासनों के बाद भी जूनयिर रेसीडेन्ट डॉक्टर्स को केवल निराशा ही प्राप्त हुई है।

आगे बताया कि प्राकृतिक न्याय एवं सामान्य तर्क की अद्वितीय विडंबना है कि छत्तीसगढ़ में पोस्ट पीजी, बॉड डॉक्टर्स की न केवल अपनी श्रेणी से कम बल्कि अपने से निचली श्रेणी से भी कम मानदेय दिया जा रहा है। 

भारत में मानवाधिकार के हनन का अनोखा उदाहरण बनता जा रहा है। पूर्व में संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा 1 जुलाई 2019 के द्वारा सचिव छत्तीसगढ़ शासन से जूनियर रेसीडेन्ट डॉक्टर्स के मानदेय में वृद्धि का आवेदन किया था एवं महंगाई भत्ता के एवज में सामयिक वृद्धि का प्रस्ताव भी रखा था। जिसके पश्चात जुनियर रेसीडेन्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री,  स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव एवं वित्त सचिव से कई बार पत्र एवं बैठक के माध्यम से उन्हें हमारी समस्याओं से अवगत करवाने के पश्चात भी कोई स्थाई हल नहीं निकल पाया है। 

उदासीनता का विषय है कि विगत 4 वर्षों से जूनियर रेसीडेन्ट डॉक्टर्स के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है जबकि प्रदेश के हर श्रेणी के कर्मचारियों की शासन द्वारा विभिन्न रूप से वेतन वृद्धि की जा चुकी हैं।

 अन्य किसी विकल्प की अनुपस्थिति में महाविद्यालय के सभी जूनियर रेसीडेन्ट डॉक्टर्स, इन्टर्न तथा मेडिकल छात्रों ने राज्य के अन्य जूनियर डॉक्टर्स सहित  17 जनवरी से काली पट्टी बाधकर अपना विरोध प्रदर्शन करने एवं 18 जनवरी की सुबह 8 बजे से अनिश्चित काल तक सभी कार्यों (Routine and • emergency services) का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वही मेकाज के डॉक्टरों द्वारा 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की बात कहते हुए अपने अधीक्षक, डीन से लेकर सभी को अवगत कराया जा चुका है, इसके अलावा मेकाज के इंटर्न, पीजी, पोस्ट पीजी, बोंडेट डॉक्टर करीब 150 से अधिक हड़ताल पर जाने पर हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news