रायपुर

पांचजन्य स्कूल के वार्षिकोत्सव में बिखरी इंद्रधनुषी छटा
18-Jan-2023 5:45 PM
 पांचजन्य स्कूल के वार्षिकोत्सव में बिखरी इंद्रधनुषी छटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। कुशालपुर स्थित पांचजन्य विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इंद्रधनुषी छटा बिखेरी यहाँ के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के विदयार्थियों ने दर्शकों को भारतीय संस्कृति के विविध रूपों के दर्शन कराए वहीं छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना की वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। इस दौरान जान वाहिनी शिक्षण समिति के सचिव बी. तारक, संचालक  कृष्ण कुमार शर्मा एवं प्राचार्य श्रीमती इंद्राणी शर्मा की उपस्थिति में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत कृष देवांगन और साथियों के है गणनायक गीत पर गणेश वंदना से हुई। वाणी पटेल और उनकी टीम ने हे शुभारंभ गौत पर नृत्य किया वहीं आशना सोनी और साथियों ने मोबाइल मिसयूज गीत पर डांस किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाभारत की थीम पर मालूम पटले एवं साथियों ने प्रस्तुति दी। इस समूह ने संदेशे आते हैं गीत पर फौजी वेशभूषा के साथ प्रस्तुति दी। गिरीश देवांगन और साथियों ने समुद्र मंथन, अय गिरि नंदिनी गीत में प्रेरणा और साथियों ने डांस किया। निशा देवागन और साथियों ने कोरोना वायरस तथा वासु एवं आरुपी ठाकुर ने स्वच्छता की ज्योत जगानी है और मणिकर्णिका गीत पर कोमल साहू एवं साथियों ने अच्छी प्रस्तुति दी। कैसरी के वंदेमातरम गीत पर दीपक वर्मा एवं साथियों ने डांस कर देशभक्ति का संदेश दिया।

दर्शन एवं साथियों ने मिलकर आदिवासी नृत्य कर प्राचीन काल के बारे में संदेश दिए। नव्या देवांगन और साथियों ने मिलकर दिल है छोटा सा गीत पर डांस कर दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। छत्तीसगढ़ी रिमिक्स गीत पर दर्शकों ने साथ दिया जिसे हेमा जलक्षेत्री, झरना साहू एवं साथियों ने प्रस्तुत किया। देशभक्ति वातावरण बनाया तुषार यादव और साथियों ने तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत पर डांस करके। रंगीलों म्हारो डोलना गीत पर नव्या और साथियों ने डांस प्रस्तुत किया। एक राधा एक मीरा रीमिक्स गीत पर दीपांका पंडा और साथियों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news