गरियाबंद

विधायक को काला झंडा दिखाना निंदनीय
18-Jan-2023 7:15 PM
विधायक को काला झंडा दिखाना निंदनीय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजिम द्वारा 13 जनवरी को केव्ही उपकेन्द्र भेण्ड्री (लोहरसी) का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था , जिसमें राजिम विधायक अमितेश शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

उक्त कार्यक्रम में भाव सिंह साहू, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अध्यक्षता कर रहे थे तथा पुष्पा साहू, अध्यक्ष, जनपद पंचायत फिंगेश्वर, मधुबाला रात्रे, सभापति, जिला पंचायत गरियाबंद, रूपेश साहू, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर, योगेश साहू, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत फिंगेश्वर, राम कुमार गोस्वामी, अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी राजिम एवं लक्ष्मीकांत साहू, अध्यक्ष, कृषक सेवा एवं सहकारी समिति लोहरसी सहित उपस्थित लोगों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में चन्द्रशेखर साहू, सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा केवल आमंत्रण कार्ड में नाम नहीं होने के नाम पर अपने कुछ साथियों को बुलाकर विधायक अमितेश शुक्ल  को काला झण्डा दिखाने और उनके मंच पर हंगामा करने जैसा घटिया कृत्य करवाया गया।

चन्द्रशेखर साहू जो खुद एक सम्मानित पद को सुशोभित करते हैं और उनके द्वारा ऐसा घटिया और ओछी हरकत किया जाना घोर निंदनीय है।  चन्द्रशेखर साहू एवं बीजेपी कार्यकर्ताओ को याद रहना चाहिए कि विधायक अमितेश शुक्ल जब वर्ष 2008 से 2013 के बीच राजिम के विधायक रहे उस समय भी उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रूपयों के विकास कार्य कराये गए थे और भाजपा के लोगों द्वारा विधायक अमितेश शुक्ल के द्वारा कराये गये विकास कार्यों का लोकार्पण करा दिया गया था। उस समय उनके द्वारा अमितेश शुक्ल को अतिथि के रूप में बुलाना तो दूर पूछा भी नहीं गया, तब भी अमितेश शुक्ल द्वारा कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई थी, ये होती है बड़े नेता की पहचान।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news