बस्तर

लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का ई-शुभारंभ
18-Jan-2023 7:20 PM
लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का ई-शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधिपति तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक बिलासपुर द्वारा जगदलपुर सहित प्रदेश के 18 जिलों में लीगल एंड डिफेंस काउंसिल लीगल एड डिफेंस कौसिल सिस्टम का ई-शुभारम्भ सोमवार को किया गया।

इनमें बलौदाबाजार, बलरामपुर-रामानुजगंज, बिलासपुर, धमतरी दुर्ग जांजगीर-चाम्पा, कबीरधाम, कोरवा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, रायपुर, रायपुर, राजनांदगांव, अंबिकापुर, सूरजपुर एवं कांकेर जिले शामिल इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष गौतम भादुड़ी अन्य न्यायमूर्तिगण तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं अपर सचिव उपस्थित थे।

न्यायाधिपति लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम का ई शुभारंभ के पश्चात् इस जिले के न्याय सदन भवन में स्थापित लीगल एड डिफेंस सिस्टम का उद्घाटन जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा किया गया।

इस जिले में स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम हेतु चीफ लीगल एंड डिफेंस कौंसिल के पद पर अधिवक्ता  जगदीश्वर दास, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल के पद पर अधिवक्ता नवीन कुमार ठाकुर एवं असिस्टेंट चीफ लीगल एंड डिफेंस कौंसिल के पद पर अधिवक्ता अभिषेक गुप्ता एवं नेहा गुरु की नियुक्ति की गई है। इस जिले के चयनित चीफ, डिप्टी व असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल द्वारा विधिक सहायता से संबंधित प्रकरणों में पैरवी की जाएगी।

इस अवसर पर परिवार न्यायालय के न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर, स्थायी लोक अदालत के चेयरमेन ग्रेगोरी तिर्की, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डी. आर. देवांगन, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी, अपर जिला न्यायाधीश जगमोहन शंकर पटेल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 अनिता ध्रुव, सीमा कंवर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गीता बृज, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 मनीष ठाकुर चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल जगदीश्वर दास, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल नवीन कुमार ठाकुर, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस कौंसिल अभिषेक गुप्ता, नेहा गुरू प्रतिधारक अधिवक्ता ईशनारायण पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोग्रामर विकास दास, सिस्टम असिस्टेंट दीपिका शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news