जशपुर

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया
18-Jan-2023 7:24 PM
कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 18 जनवरी। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बुधवार को मनोरा विकास खंड के जरिया और सोनक्यारी उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर राशन वितरण की जानकारी ली। 

राशन विक्रेता अर्जुन भगत द्वारा समय पर राशन के लिए डीडी जमा नहीं करना पाया गया, जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए राशन विक्रेता  को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने दुकानदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए प्रत्येक माह समय पर डीडी जमा करने के लिए कहा गया और हर माह 1 तारीख से हितग्राहियों को चावल, शक्कर, मिट्टीतेल और चना वितरण करने के  लिए कहा है। उन्होंने वार्डवार अलग-अलग दिन निर्धारित करके राशन वितरण करवाने के निर्देश दिए हैं,  ताकि हितग्राहियों को राशन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर खाद्य विभाग और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 मनोरा विकास खंड के जरिया उचित मूल्य दुकान में लोगों से चर्चा करके राशन, शक्कर,चना और केरोसिन समय पर मिलता है कि नहीं इसकी जानकारी ली। उन्होंने गांव के सरपंच और सचिव स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक माह 1 तारीख से ही राशन वितरण शुरू कर दें। कलेक्टर ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया और फाइल, आलमारी को व्यवस्थित करने के लिए कहा है साथ ही पंचायत भवन के नजदीक जर्जर भवन को  रंग रोगन करके सुधारने के निर्देश दिए हैं, ताकि उस भवन का उपयोग किया जा सके। इस अवसर पर खाद्य विभाग और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। 


बगीचा विकास खंड के बीजाटोली और धौरापाठ आंगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, कुपोषण की जानकारी, गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टिकाकरण, पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट, पोषण वाटिका, पौष्टिक आहार, बच्चों का ग्रोथ चार्ट की जानकारी ली दोनों केंद्रों में निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थित पर नाराजगी जाहिर की, और आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बच्चों को आंगनबाड़ी में गर्म भोजन दें और शासन द्वारा निर्धारित समय तक आंगनबाड़ी खोलने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर बगीचा एसडीएम आरपी चौहान और सन्ना तहसीलदार  सुनील गुप्ता उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news