बस्तर

हादसे में मृत 7 छात्र-छात्राओं के परिजनों को मिली एक-एक लाख की बीमा राशि
18-Jan-2023 10:00 PM
हादसे में मृत 7 छात्र-छात्राओं के परिजनों  को मिली एक-एक लाख की बीमा राशि

जगदलपुर, 18 जनवरी। छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के आकस्मिक दुर्घटना में मृत सात छात्र छात्राओं के परिजनों को विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने एक एक लाख रुपए का चेक  सौंपा।

 रेखचंद जैन ने कहा कि बच्चों की आकस्मिक मृत्यु अपूर्णीय क्षति है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है, पर आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की कोशिश की जा सकती है। हमारी सरकार पीडि़त परिवारों के साथ हर सुख-दुख में साथ खड़ी है।  इस अवसर पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से आज उन्हें एक एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है इसके लिए वे कांग्रेस की संवेदनशील सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

इस अवसर पर जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज, प्राचार्य एम एल बी  वंदना मदनकर पंडरीपानी प्राचार्य शीला सोनी तितिरगांव प्राचार्य श्रीमती सरस्वती साहू धरमपुरा क्रं 2 प्राचार्य सावित्री कोर्राम कोरपाल प्राचार्य दीपक जैकब समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं परिजन उपस्थित रहे।

जिन छात्र-छात्राओं के परिजनों को छात्र दुर्घटना बीमा योजना का चेक प्रदान किया गया, उनमें उ. मा. वि. सेंट जेवियर्स की छात्रा स्व. स्वयम भारती जिनकी मृत्यु सीढ़ी से गिरने पर हुई थी के पिता शैलेन्द्र भारती, शा.उ. मा.वि. पंडरीपानी के स्व. कार्तिक जिनकी मृत्यु आकस्मिक रूप से हुई थी की माता प्रेमबती, प्राथमिक शाला कोरपाल नियानार की स्व . आसबती मंडावी जिनकी मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी के पिता कुरसो मंडावी, प्राथमिक शाला कोरपाल के स्व. सुखदेई बेडमा जिनकी मृत्यु पानी में डूबने से हुई थी के पिता सुखराम बेडमा, उ .मा.वि महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला क्रं 1 की छात्रा स्व. मनवती मौर्य जिनकी आकस्मिक मृत्यु हुई थी के पिता  राजमन मौर्य को संसदीय सचिव ने एक एक लाख का चेक प्रदान किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news