कोण्डागांव

छोटे, लघु एवं मध्यम उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा-कलेक्टर
18-Jan-2023 10:09 PM
छोटे, लघु एवं मध्यम उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जनवरी।
कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश उद्योग विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए। 

बैठक में कलेक्टर सोनी ने कहा कि जिले में छोटे, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए नव उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाये, उन्हें यहां की संभावनाओं के अनुरूप उद्यम स्थापित करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन सहित वित्तीय सहायता, बिजली की उपलब्धता, कच्चे माल की सुलभता और विपणन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए व्यापक प्रयास किया जाये।
 
इस दिशा में उत्पादन तथा सेवा क्षेत्र की इकाइयों राईस मिल, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, फेब्रीकेशन,कोल्ड स्टोरेज, होटल-रेस्टोरेंट इत्यादि को प्रमोट करने हरसंभव पहल किया जाये। उन्होंने छोटे, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए स्टार्टअप एवं स्टेंड-अप से लाभान्वित करने के साथ ही मुद्रा योजना तथा अन्य स्वरोजगार योजनाओं से भी नव उद्यमियों को सहायता प्रदान किये जाने कहा।

 इस ओर ऐसे इच्छुक उद्यमियों की कार्यशाला आयोजित कर उनकी समस्याओं के निराकरण करने के साथ ही औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु संबल प्रदान करने के लिए हरसंभव मदद किये जाने कहा। जिससे ये उद्यमी भविष्य में अपने औद्योगिक इकाइयों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ सकें। 

बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अजीत कुमार टोप्पो, सहायक संचालक उद्योग कुसुमलता नेताम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news