बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 जनवरी। बलौदाबाजार यातायात पुलिस के साथ स्कूली बच्चों, स्काउट, गाइड एवं एनसीसी के छात्रों ने भी लिया यातायात जागरूकता अभियान में भाग, यातायात नियमों का पालन करने वाले एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को दिया गया पुरस्कार, सडक़ दुर्घटनाओं में शांति व्यवस्था में सहायक एवं घायलों की मदद करने वाले कुल 26 गुड सेमेरिटन को किया गया सम्मानित।
यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस बल कर्मचारियों को किया गया सम्मानित। 17 जनवरी को सायं 04.00 बजे सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण बोर्ड, विद्याभूषण शुक्ला अध्यक्ष जीव-जंतु कल्याण बोर्ड, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत, हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष, सचिन्द्र चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में जिले में आयोजित 33वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह 2023 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा जिले में दिनांक 11 से 17 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, निरीक्षक नरेश चौहान प्रभारी यातायात बलौदाबाजार, उपनिरीक्षक एम.आर. कंवर प्रभारी यातायात भाटापारा, सउनि जनकराम यदू प्रभारी यातायात सिमगा के नेतृत्व में प्रति दिवस भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों, स्थानों में पाम्पलेट, लाउडस्पीकर एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में समझाईश दिया गया। साथ ही स्कूलों में स्लोगन, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों एवं सजगता आदि की जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त भारी वाहन, बस, ऑटो चालकों के लिए नेत्र जांच, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस संपूर्ण अभियान में स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इन बच्चों द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में तैयार पाम्पलेट का वितरण कर यातायात नियमों का पालन एवं सडक़ परिवहन के दौरान हमेशा सजगता बरतने हेतु समझाइश दिया गया। पूरे हफ्ते यातायात नियमों का पालन करने वाले, हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालकों को फूल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक समझाइश देते हुए नि:शुल्क हेलमेट का भी वितरण किया गया।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन को अत्यंत आवश्यक बताया, इससे आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चालन किया जाएगा, जिससे निश्चय ही यातायात दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
समापन कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले एवं यातायात सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आयोजित निबंध, लेखन एवं विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों, बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों में घटित सडक़ दुर्घटनाओं में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने वाले एवं घायलों की मदद करने वाले कुल 26 गुड सेमेरिटनों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सडक़ सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान में अपना अमूल्य सहयोग देने वाले चक्रपाणि स्कूल, गुरुकुल स्कूल, डीके महाविद्यालय बलौदाबाजार के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपने गीत के माध्यम से लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वाले सुर-ओ-चंदनम ग्रुप को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सडक़ सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में जिले के सीमेंट संयंत्र प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन बलौदाबाजार का भी विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सुभाष दास एसडीओपी बलोदाबाजार द्वारा आभार प्रदर्शन कर, कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि गणों, पत्रकार बंधुओं, स्कूली बच्चों, आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।