महासमुन्द

पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए संसदीय सचिव
19-Jan-2023 3:27 PM
पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए संसदीय सचिव

विद्यार्थियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जनवरी।
  संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पीजी कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियोंए कक्षा प्रतिनिधि व विद्यार्थियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानकर त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के समक्ष पदाधिकारियों ने खुलकर अपनी बात रखी।

बुधवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर शासकीय वल्लाभाचार्य स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रसंघ पदाधिकारियों, कक्षा प्रतिनिधि व विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं जानी। एमए अंग्रेजी की कक्षाओं के लिए अतिरिक्त कक्ष की ओर ध्यानाकर्षित कराया गया। बताया गया कि यहां क्लास दो शिफ्ट में लग रही है जिससे विद्यार्थियों के साथ ही प्राध्यापकों को परेशानी हो रही है।

गल्र्स कॉमन रूम की ओर ध्यानाकर्षित कराने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से तत्काल विद्युत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि यहां दस लाख की लागत से गल्र्स कॉमन रूम का निर्माण हो गया है लेकिन विद्युत कार्य नहीं होने से इसे हैंडओवर नहीं किया जा सका है। इसी तरह पीजी केमेस्ट्री में प्रोफेसर की कमी, कामर्स की क्लास में माइक सेट की व्यवस्था, ग्रंथालय में पर्याप्त पुस्तकों की व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरा सहित वाई फाई की व्यवस्था करने की ओर ध्यानाकर्षित कराया गया। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया। 
इस दौरान प्राचार्य डॉ अनुसुईया अग्रवाल, छात्रसंघ प्रभारी सी खलको, सहायक प्रध्यापक अजय राजा, दुर्गावती भारती, मालती तिवारी, नीलम अग्रवाल, आरके अग्रवाल, राजेश शर्मा, कपिल पेंदारिया, मुकेश, छात्र संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार, सेजल जैन, वर्षा गजेंद्र, अंजली अग्रवाल, रोहित ढीमर,खेमराज यदु सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news