गरियाबंद

तोरला में धूमधाम से मनाई शाकंभरी जयंती
19-Jan-2023 3:32 PM
तोरला में धूमधाम से मनाई शाकंभरी जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 19 जनवरी।
पिछले दिनों मरार पटेल समाज अभनपुर राज के महामंत्री केजूराम पटेल, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  रानी पटेल के नेतृत्व में ग्राम तोरला में माता शाकंभरी जयंती पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। 
इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा ग्रामीणों को साग सब्जी दान भी किया गया। मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत मां शाकंभरी की पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन मंत्रोच्चार से किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नूतन साहू, ब्रह्मानंद साहू, अध्यक्षता रानी पटेल जिला पंचायत सदस्य रायपुर, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला ध्रुव, जनपद सदस्य किरण गिलहरी, अभनपुर राज के संरक्षक ईश्वर पटेल, अभनपुर युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष झाड़ीराम पटेल, सर्व छत्तीसगढिय़ा समाज महासंघ उपाध्यक्ष लता साहू,  कविता साहू, ग्राम पंचायत तोरला के सरपंच समस्त पंचगण, ग्राम संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, सचिव होरीलाल पटेल, कोषाध्यक्ष श्रवण पटेल, हीरालाल पटेल, अवध पटेल, भुवन पटेल, संतोष पटेल, भीम पटेल, महेंद्र, शैलेंद्र पटेल, तेजराम पटेल, शोभा पटेल, पायल पटेल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नूतन साहू जी ने समाज के भवन के पास बाउंड्री वॉल करवाने की घोषणा की। क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य मरार पारा में ढाई लाख रुपए का सीसी रोड निर्माण, रानी पटेल ने ढाई लाख रुपए का सीसी रोड, जनपद सदस्य ने भी डेढ़ लाख रुपए की पटेल भवन में शौचालय निर्माण एवं अन्य कार्य के लिए घोषणा किए। उक्त स्वीकृति के लिए समाज के लोगों ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। उपस्थित सभी अतिथियों को शाल श्रीफल व माता शाकंभरी की छाया चित्र भेंटकर विदाई दी गई। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news