सूरजपुर

वन भूमि पर ग्रामीण कर रहे अवैध कब्जा, विभाग मौन
19-Jan-2023 4:26 PM
वन भूमि पर ग्रामीण कर रहे अवैध कब्जा, विभाग मौन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,19 जनवरी।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत धरमपुर सर्किल में अवैध कटाई कर वनभूमि में कब्जा करने की होड़ लगी है जहां एक तरफ वन विभाग जंगलों को बचाने तथा पौधे लगाने जगह जगह वन महोत्सव का आयोजन कर ग्रामीणों को प्रेरित कर रही है,  वहीं पर दूसरी ओर हरे भरे बेशकीमती पेड़ों को काटकर उस जगह पर कब्जा करने का सिलसिला दिन ब दिन लोगों में बढ़ता जा रहा है। फिर भी इसे रोकने विभाग कारगर साबित नहीं हो रही है। यही वजह है कि कभी पेड़ों से आच्छादित घने जंगल आज वीरान होकर मैदान में तब्दील हो रहे हैं।

धरमपुर परिक्षेत्र  के ग्राम सिंघरा, दलदली,  गौरा और बगड़ा के लगे  जंगलों पर अवैध अतिक्रमण जारी हैै। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी बिल्कुल भी निष्क्रिय नजर आ रहे हैं, जिससे वन विभाग के बड़े भूभाग में अतिक्रमण जारी है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों द्वारा पहले हरे भरे पेड़ों के निचले भाग के ऊपरी सतह में मौजूद छाल वाले भाग को टांगी से थोड़ा थोड़ा गहरानुमा काटकर अलग कर दिया जाता है, जिससे पेड़ के ऊपरी भाग में पानी, ऑक्सीजन सहित अन्य पोषक तत्व नहीं जा पाता है। जिस कारण पेड़ एक से दो माह में सूख जाता है। सूखने के बाद इसे काटकर गिरा दिया जाता है। कब्जाधारी ग्रामीणों में यह क्रम निरंतर जारी है।

रमपुर वन परिक्षेत्र में इस प्रकार के दर्जनों साल के पेड़ों को सूखने के लिये छोड़ दिया गया है, जबकि वन भूमि पर कब्जा जमाने के लिये ग्रामीण जुताई कर रहे हैं। वन विभाग को जानकारी होते हुये भी इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन जब से वन भूमि पर काबिज आदिवासी वर्ग के लोगों को पट्टा प्रदान कर रही है, तब से आदिवासी वर्ग सहित अन्य वर्गो में वन भूमि पर कब्जा जमाने हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई करने की होड़ लगी है।
इस संबंध में जानकारी के लिए धरमपुर सर्किल प्रभारी विजय कुमार कुजूर से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news