बेमेतरा

रामायण मानव को भक्ति के साथ जीवन जीने का मार्ग दिखाती है-छाबड़ा
19-Jan-2023 4:34 PM
रामायण मानव को भक्ति के साथ जीवन जीने का मार्ग दिखाती है-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 जनवरी।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नवागांव एवं खुडमुड़ी में पांच दिवसीय श्री अखण्ड नवधा रामायण आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
प्रभु श्री रामचंद्र के छाया चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की । इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा आज बड़ा वर्ष का विषय है । इस पवित्र धरा के मानस मंच से पांच दिनों से अविरल ज्ञान की गंगा बह रही है। हम सभी को इस ज्ञानरूपी गंगा में डुबकी लगाना है,हम सभी भाग्यशाली है,जो आज इस भगवान श्री रामचन्द्र जी के अयोध्या नगरी जैसे मानस मंच से भगवान श्री रामचन्द्र की कथा का रस पान कर रहे है। प्रभु श्री राम ने प्रेम दया एवं समानता के भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र,पति,भाई एवं एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है।

उन्होंने कहा, रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो अच्छी नियत एवं गुणों के कारण अंत में सच्चाई की जीत होती है। रामायण पवित्र ग्रंथ एवं अमृत कथा है जो भगवान राम द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने व जीवन जीने की प्रेरणा देती है। भगवान राम व रामायण हमारे जीवन का सार है, रामायण हमें सत्य मार्ग पर चलने की सीख देता है।

इस अवसर पर लुकेश वर्मा , हरीश साहू ,नीलेश कुमार वैष्णव सरपंच, पूनाराम साहू, धनजय पाठक, धनीराम साहू, बिरझू यदु, रामदयाल साहू,रंजन यदु, मनहरण साहू, रूपलाल साहू, भागवत साहू, लालजी गुप्ता, बैशाखू राम, नदकुमार साहू, लालाराम साहू, प्रेमदास मानिकपुरी, आत्माराम साहू, गोपीराम साहू, विवेक मानिकपुरी, रामबिलास चौहान, श्यामलाल चतुर्वेदी, भरतलाल निषाद, हिरऊ साहू, विश्राम निर्मलकर, जगन्नाथ ध्रुव, गणपत महाराज, भारत धीवर, थनवार निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news