रायपुर

ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े ट्रक के टायर चोर गिरफ्तार, एक लाख के 4 बरामद
19-Jan-2023 4:58 PM
ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े ट्रक के टायर चोर गिरफ्तार, एक लाख के 4 बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 जनवरी। खमतराई इलाके के ट्रंसपोर्ट नगर में पार्किंग में खड़ी ट्रकों के टायर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी रात में पार्किंग में खड़ी ट्रकों में ड्राइवर के घर जाने के बाद रात को मौका देख  ट्रकों के पीछे का पहिया निकाल कर रात के अंधेरे में फरार हो जाता था। ये घटना ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ दिनों से चल रहा था। सुबह ड्राइवर और खलासी वापस ट्रक ले जाने आए तो देखा पीछे के चार टायरों में से दो नहीं थे। जिसकी सूचना उसने ट्रक के संचालक को दी। चोरी का शक होने पर कमला शंकर पाण्डेय पंचवटी नगर मोवा निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रासपोर्ट का व्यवसाय करता है। 4 जनवरी को अपनी ट्रक सीजी 04 एलसी 7324 को ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 9 रावांभाठा खमतराई में खड़ी किया था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर ट्रक के पीछे के 2 टायरों को चोरी कर ले गया। इधर अंजन हरलालका 48 वर्ष निवासी माधव राव सप्रे नगर बिरगांव खमतराई के ट्रक कमांक एमपी 18 एच 7786 का ट्रांसपोर्ट नगर पार्किग नंबर 1 रावांनाठा से 2 टायर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपी पर अपराध क्रमांक 55 / 23 धारा 379 दर्ज कर विवेचना में लिया। थाना पुलिस की टीम ने अज्ञात आरोपी की तलाश की  गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक के टायरो को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है।  मुखबीर के बताये हुलिया और स्थान को चिंहांकित कर पुलिस ने  संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा। 

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गगनदीप सिंह टाटीबंध का होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ट्रकों के टायरों को चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 4  टायर कीमत 100000रूपए को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news