बालोद

ठेका मजदूरों का धरना-प्रदर्शन
19-Jan-2023 6:56 PM
ठेका मजदूरों का धरना-प्रदर्शन

दल्ली राजहरा, 19 जनवरी। बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में माईंस आफिस गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें महामाया के आदिवासी श्रमिक, राजहरा खदान समूह के ठेका श्रमिक शामिल हुए। जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि महामाया माइंस में कार्यरत ठेका श्रमिकों को दो तरह का वेतन मान दिया जाता है जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। जब ठेका एक है, कंपनी एक है, ठेकेदार एक है उसके बाद श्रमिकों को एक ही कार्य के लिए अलग-अलग वेतन देना पूरी तरह निंदनीय है।

महामाया एवं ढुलकी खदान में कार्यरत टिप्पर ऑपरेटर्स को अति कुशल श्रेणी का भुगतान करने एवं महामाया खदान से प्रभावित ग्रामवासियों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया था। सबसे पहले सभी संघ के कार्यकर्ता भारतीय मजदूर संघ कार्यालय भवन से एक कतार में मोटरसाइकिल से रैली की तरह निकले और बस स्टैंड से होते हुए नया बाजार गुप्ता चौक होते हुए नगर पालिका से माइंस ऑफिस धरना स्थल पर पहुंचे और वहां सभा का रूप ले लिया।

सभा को सर्वप्रथम उप महासचिव केन्द्रीय लखनलाल चौधरी ने संबोधित किया और ग्रामीण श्रमिकों के साथ किते जा रहे सौतेलेपन का खुलकर विरोध किया एक खदान में एक तरह के कार्य के लिए अलग-अलग वेतन देना कहीं से भी सही नहीं है।

अगले वक्ता के रूप में जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि हम अपना अधिकार मांगने आये है और अपना अधिकार लेकर रहेंगे।

जिला मंत्री ने कहा कि प्रबंधन के कुछ अधिकारी अपने आप को कानून और न्याय प्रणाली से भी ऊपर समझते हैं और खदान में सुरक्षा मानकों का खुलकर उल्लंघन करने में लगे हुए हैं।

संघ का स्पष्ट मानना है कि एक ठेके पर कार्य करने वाले सभी श्रमिकों को एक तरह का वेतन भुगतान करना होगा। जिला मंत्री ने बताया कि महामाया एवं दुलकी खदानों में कार्यरत उन सभी टिप्पर ड्राइवर, जो वर्तमान में कुशल श्रेणी का भुगतान पा रहे हैं, उन्हें राजहरा खदान समूह के अन्य खदानों में कार्यरत टिप्पर ड्राइवर के समकक्ष अति कुशल श्रेणी का वेतन भुगतान तत्काल शुरू करना होंगा। महामाया खदान में ठेकेदार के तरफ से नियुक्त सुपरवाइजर लल्लन गुप्ता, जिसे की खदान प्रबंधक द्वारा अनधिकृत रूप से खदान में विगत 8-9 वर्षों से प्रवेश दिया जा रहा है और जिसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया गया है, उसे तत्काल हटाया जाए, क्योंकि खदान श्रमिकों की यह शिकायत है कि  लल्लन गुप्ता श्रमिकों के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करते हैं, जबकि माइंस मैनेजर को यह बात अच्छे पता है कि खदान में नियमित रूप से कार्य करने वाले प्रत्येक कर्मियों का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

महामाया एवं दुलकी खदान के मालिक होने के नाते बीएसपी प्रबंधन का यह नैतिक दायित्व बनता है कि वह इस क्षेत्र के रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए, किन्तु बड़े ही दु:ख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि बीएसपी प्रबंधन अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन में कोताही बरत रहा है। इस तारतम्य में संघ की मांग करता है कि महामाया खदान एवं उससे प्रभावित क्षेत्र के रहवासियों को बीएसपी की तरफ से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा, बिजली, शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि पूर्व अनुबंध के मुताबिक गोटुल मुण्डा से महामाया खदान तक पूर्ण डामरीकृत सडक़ का निर्माण कराया जाए। महामाया खदान में वर्तमान में चल रहे 12 चक्के के ट्रक तत्काल हटाए जाए,  क्योंकि खदान में 10 चक्के की ट्रकों के लिए ही समुचित सुरक्षा नहीं है ऐसे में 12 छक्कों के ट्रकों को अनुमति प्रदान करते हुए खदान प्रबंधक कर्मियों के जान के साथ खिलवाड़ करने पर तुले हुए हैं। ऐसे असुरक्षित कार्यशैली अपनाने वाले खदान प्रबंधक के विरुद्ध करवाई की जावे और तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। महामाया एवं ढुलकी खदानों में स्थानीय आदिवासियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य दिया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news