बालोद

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन
19-Jan-2023 7:01 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 19 जनवरी। बालोद 33 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन समारोह यातायात कार्यालय बालोद के सामने आयोजित किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा क्षेत्रीय विधायक संजारी बालोद ने दीप प्रज्जवलित कर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम किया गया।

बाद छत्तीगढ़ राज्य के राजगीत ‘‘अरपा पैरी के धार’’ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान 31 गुड सेमेरिटन्स नेक व्यक्तियों एवं 41 स्कूली छात्र/छात्राओं जिन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालो को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मनित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद जिला कलेक्टर बालोद कुलदीप शर्मा, डॉ जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक बालोद, आयुष जैन डीएफओ बालोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, नवनीत कौर, उप पुलिस अधीक्षक बालोद सोनसाय मौर्य एवंबोनीफास एक्का, रक्षित निरीक्षक मधुसुदन सिंह नाग, यातयात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, थाना कोतवाली बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, कृष्णकांत दुबे, डॉ. प्रदीप जैन एवं  समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

33 वां सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला बालोद के परिवहन विभाग तथा शासकीय विभाग एवं स्वास्थय विभाग के सहयोग से क्रमश: हेलमेट रैली, लर्निंग लायसेंस बनवाने व तथा वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। नेत्र तथा स्वास्थ्य परीक्षण कराकर वाहन चालकों के द्वारा वाहन चालन में समर्थता के बारे में जाना गया तथा वाहन चालन के संबंध में नेत्र व स्वास्थ्य के महत्ता से अवगत कराया गया।

स्कुली व कॉलेज के छात्र-छात्राओं का विभिन्न विधाओं जैसे निबंध, स्लोगन, चित्रकला, रंगोली, मॉडल प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात जागरूकता से उन्हें जोडक़र उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हे सम्मानित कर भविष्य में जागरूक नागरिक बनाने हेतु प्रेरित किया गया।

स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस बालोद के साथ तैनात कर उन्हें प्रयोगिक तौर पर सडक़ सुरक्षा के पहलुओं के बारे में अवगत कराकर गुलाब फुल भेंट कार्यक्रम का आयोजन जय स्तंभ चौक बालोद में किया गया।

जिला से ‘‘बालोद के रंग’’ सांस्कृतिक मंच के कलाकारगण खुमेश दास मानिकपुरी, तेज कुमार सेन, सुमित हरपाल, टोमन्द्र तारम तथा पूजा निषाद के द्वारा जिला बालोद के विभिन्न हॉट-बाजारों तथा विभिन्न मंचो में अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता में महत्वपुर्ण भूमिका का निर्वाहन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news