कोण्डागांव

रोजगारमूलक कार्यों की स्वीकृति एवं नियमित संचालन पर फोकस
19-Jan-2023 10:14 PM
रोजगारमूलक कार्यों की स्वीकृति एवं नियमित संचालन पर फोकस

कोण्डागांव 19 जनवरी। जिले में मनरेगा हेतु निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार अब तक कुल 14 करोड़ 38 लाख रुपये लागत के 6153 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है । जिसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में कार्यों की स्वीकृति सुनिश्चित करने के साथ ही नियमित तौर पर कार्यों को संचालित करने के लिए ध्यान केंद्रित किया गया है।  जिससे एक कार्य की समाप्ति पर अन्य दूसरा रोजगार मूलक कार्य शुरू किया जा रहा है। 

इसी के फलस्वरूप पंजीकृत जॉब कार्डधारी परिवारों को रोजगार की सुलभता सुनिश्चित हो सके । जिले में मनरेगा के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और कलेक्टर जन चौपाल एवं अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी किया जा रहा है । इस वित्तीय वर्ष में  प्राप्त कुल 20 शिकायतों में से 14 शिकायतों की जांच कर कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है तथा शेष बचे प्रकरणों की जांच  प्रक्रियाधीन है। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिले में 150 अमृत सरोवर बनाये जाने का लक्ष्य है । इस ओर जिले में 136 अमृत सरोवर तालाब निर्माण हेतु चिन्हांकन कर 96 अमृत सरोवर तालाब की स्वीकृति दी जा चुकी है जिसमें 2 अमृत सरोवर पूर्ण  किये जा चुके हैं और 88 अमृत सरोवर प्रगतिरत है। आगामी दिनों में इन कार्यों को और तेजी के साथ संचालित कर जल्द पूर्ण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news