कोण्डागांव

कलेक्टर ने निर्माणाधीन मक्का प्रसंस्करण प्लांट का किया निरीक्षण
19-Jan-2023 10:15 PM
कलेक्टर ने निर्माणाधीन मक्का प्रसंस्करण प्लांट का किया निरीक्षण

कोण्डागांव,19 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने गत दिवस कोकोड़ी में निर्माणाधीन मक्का प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण कर कहा कि राज्य शासन के अत्यंत महत्वपूर्ण इस मक्का प्रसंस्करण प्लांट को तय समय-सीमा में पूर्ण करना आवश्यक है। इस दिशा में सभी निर्माण कार्यों को द्रुत गति से संचालित कर जून 2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाये। 

उन्होंने इस ओर कार्यों में अद्यतन प्रगति लाने हेतु कार्यावधि बढ़ाने सहित दो शिफ्ट में कार्य संचालित करने कहा। इस दौरान उन्होंने प्लांट एरिया में मैप के आधार पर निर्माण की जाने वाली हरेक सेक्शन के प्रगति सम्बन्धी जानकारी ली और बॉयलर टरबाइन के फेब्रिकेशन कार्य तथा अल्कोहल स्टोरेज सेक्शन के फेब्रिकेशन कार्य को शीघ्र शुरू करने सहित तेजी के साथ संचालित किये जाने कहा। उन्होंने प्लांट के सायलो सेक्शन के कार्य को तत्काल प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिये।

श्री सोनी ने मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के सम्पूर्ण निर्माण कार्यों में तकनीकी मापदण्डों को पूरी तरह सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि इस दिशा में तकनीकी विशेषज्ञों से सभी तकनीकी पहलुओं पर आवश्यक परामर्श लेकर कार्यों को पूर्ण किया जाये। 

उन्होंने मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के लिए वैकल्पिक जलापूर्ति हेतु स्थानीय स्तर पर ग्राउंड वॉटर रिसोर्स का सर्वेक्षण कर नलकूप स्थापना सहित समीपस्थ नदी-नाले में एनीकट निर्माण के लिए भी कार्ययोजना तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने कहा। 

कलेक्टर सोनी ने किसानों से मक्का उपार्जन के लिए कार्ययोजना बनाकर इस कार्य को शुरू करने पर बल देते हुए कहा कि मक्का उपार्जित कर भंडारण हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, जिससे मक्का प्रसंस्करण प्लांट के आरंभ होने के साथ ही उसका उपयोग किया जा सके। उन्होंने इस दिशा में सहकारिता, कृषि और अन्य आनुषांगिक विभागों को समन्वित पहल किये जाने के निर्देश दिये। 

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं केएल उईके सहित मक्का प्रसंस्करण प्लांट के निर्माण से जुड़े विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधी एवं तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news