बालोद

हंसी ठिठोली के साथ सांसद ने दिए परीक्षा के टिप्स
20-Jan-2023 2:18 PM
हंसी ठिठोली के साथ सांसद ने दिए परीक्षा के टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 जनवरी। 
शहर के सरस्वती शिशु मंदिर सभाकक्ष में केंद्र सरकार द्वारा संचालित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मोहन मंडावी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि ये स्वर्णिम युग है परीक्षा को अब बोझ मानने का समय नहीं है, बल्कि बेहतरीन ढंग से परीक्षा ने शामिल होने का समय है।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बालोद शहर के 6 विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए बच्चों ने यहां पर संगीतमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी इसके साथ ही चित्रकला सहित विभिन्न आयोजन किए गए।

सांसद मंडावी ने कहा कि यहां पर अर्जुन की एकाग्रता से हम सबको सीखना चाहिए। उन्होंने केवल एक लक्ष्य रखकर आगे बढ़े तब उन्हें सफलता जरूर हासिल हुई। उन्होंने कहा कि हम अक्सर ध्यान और एकाग्रता को ऋषि-मुनि से जोड़ते हैं। हम सभी को अपने दैनिक जीवन में इसकी आवश्यकता होती है। यह हमें इस समय मौजूद रहना और काम पर ध्यान केंद्रित करना सिखाता है। छात्रों को कभी-कभी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने छात्रों से कहा कि आज ये समय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप सब के साथ हैं। हम उस जमाने के छात्र थे जब कोई परीक्षा के बारे में बताने वाला नहीं था पर अब स्वयं प्रधानमंत्री जी आप सब के साथ चर्चा करने जा रहे हैं।

उन्होंने छात्रों से कहा, आप सभी अपना आत्मविश्वास महसूस करें माता-पिता कभी-कभी अपने बच्चों की ताकत और रुचियों को पहचानने में विफल हो जाते हैं। हमें यह समझना चाहिए कि हर बच्चे में कुछ ऐसा असाधारण होता है, जिसे माता-पिता और शिक्षक कई बार खोजने में विफल रहते हैं। आप सब अपने आत्मविश्वास से इसका परिचय दे सकते हैं। छात्रों को अपने दोस्तों के साथ कक्षा में जो कुछ भी सीखा है, उसे दोहराने की आदत विकसित करनी चाहिए। इससे उन्हें एक साथ ज्ञान को अवशोषित करने में मदद मिलेगी।

2018 से हो रही है ‘परीक्षा पे चर्चा’
जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरूआत 16 फरवरी 2018 में की गई थी। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधा संवाद करते हैं। उन्होंने ही यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम शुरू कराया। इसमें विद्यार्थियों को स्कूली परीक्षा के अलावा असल जिंदगी की परीक्षा के बारे में भी प्रेरित किया जाता है। इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन 27 जनवरी को किया जाएगा। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सांसद मोहन मंडावी के साथ जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार परीक्षा आयोजन समिति जिला संयोजक जगदीश देशमुख जिला पंचायत सदस्य कीर्तिका साहू, कमलेश सोनी तोमन साहू, अश्वन बारले, बीआर बेलसर, चंदन सिंह सिन्हा, नरेंद्र साहू, एलडी साहू, सहित अन्य मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news