जशपुर

कलेक्टर ने जिले के दो विकासखंडों के 4 हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य को हटाया और दूसरे को दिया प्रभार
20-Jan-2023 2:33 PM
कलेक्टर ने जिले के दो विकासखंडों के 4 हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य को हटाया और दूसरे को दिया प्रभार

जशपुरनगर, 20 जनवरी। जशपुर जिले में शिक्षा का स्तर को सुधारने के लिए जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने 4 हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य को बदला।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल  ने विगत दिवस जिले के सभी हायर सेकंडरी स्कूल और हाई स्कूल के प्राचार्य की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अधिवार्षिकी परीक्षा के परिणाम और स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने खराब रिजल्ट आने वाले स्कूलों के प्राचार्य को बदलने के निर्देश दिए थे। जिला पंचायत सीईओ  जीतेन्द्र यादव ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर कक्षा में शिक्षकों को मोबाइल ले जाने के लिए प्रतिबंधित किया था। और स्कूलों में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए 4 प्राचार्यों को बदला।
 ज्ञात हो कि समीक्षा के दौरान जिन स्कूलों का अधिवार्षिक परीक्षा परिणाम में 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट आया है। उन स्कूलों के प्राचार्य को बदला गया और दूसरे प्राचार्य को प्रभार सौंपा गया है।

इन स्कूलों के प्राचार्य को हटाया
मनोरा विकास खंड के हायर सेकंडरी स्कूल खरसोता, अलोरी, आस्ता, अलोरी और दुलदुला विकास खंड के प्राचार्य को हटा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news