महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जनवरी। अवैध जुआ रेड कार्रवाई करते हुए सरायपाली पुलिस ने झिलमिला बस्ती वार्ड 9 में मंच के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है। $जुआ फड़ से नगदी रकम 20 हजार 100 रुपए, 52 पत्ती ताश, 5 नग विभिन्न कंपनी की इस्तेमाली मोबाइल बरामद किया गया है।
यह मामला बीती रात लगभग 9 बजे की है। थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक को मुखबिर सेसूचना मिली कि वार्ड नंबर 9 झिलमिला बस्ती में मंच के पास पास स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस स्टाफ रवाना हुआ। मौके पर जुआ खेल रहे लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों में खेमराज प्रधान 46 साल, समीर साहू 28 साल, उमाकांत साहू 45 साल, हर्ष गंभीर 30 साल, वीरेंद्र कुमार शराफ 62 साल, इसिकेतन मेहेर उम्र 50 साल और अशोक जयसवाल 32 साल, साकिन सभी झिलमिला शामिल हैं।
आरोपियों के संयुक्त कब्जे से नगदी रकम 20 हजार 100 रुपए, 52 पत्ती ताश, 5 नग विभिन्न कंपनी की इस्तेमाली मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट दर्ज कर थाना सरायपाली में विवेचना जारी है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिहं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, एएसआई तिलक सिंह ठाकुर, योगेन्द्र बंजार, मानवेंद्र ढीढी, कमल जांगड़े, ठाकुरेश्वर, अमित जयसवाल व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।