महासमुन्द

निर्मलकर दादा के पास अब पक्का मकान है
20-Jan-2023 3:23 PM
निर्मलकर दादा के पास अब पक्का मकान है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जनवरी।
महासमुंद जिले के ग्राम बेमचा में रहने वाले बुजुर्ग परऊ निर्मलकर के लिए पक्का मकान किसी सपने की तरह था। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी 3 साल पहले ही गुजर चुकी हैं। उनके बच्चे भी अपने परिवार के साथ अलग रह रहे हैं। अब वे अकेले ही सरकार की योजना के तहत मिले आवास में रहते हैं और खुशी से जीवन यापन कर रहे हैं। पहले वे खपरैल मिट्टी के घर में रहते थे। बारिश एवं तेज गर्मी में काफी समस्या होती थी लेकिन अब इन समस्याओं से निजात मिली हैं।

श्री निर्मलकर कहते हैं-प्रधानमंत्री आवास योजना से 1 लाख 20 हजार रुपए मिला और उसी से गर बना। अब धूप, ठंड, बारिश से कोई समस्या नहीं होती। इसके अलावा राज्य शासन की अन्य योजना से भी लाभ मिला। राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड से चावल, एकल बत्ती योजना से एकल बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस उपलब्ध कराया गया है। मकान में शौचालय का भी निर्माण कराया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news