रायगढ़

जंगली सुअर के लिए बिछाए करंट से फिर एक महिला की मौत
20-Jan-2023 6:09 PM
जंगली सुअर के लिए बिछाए करंट से फिर एक महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 जनवरी। खरसिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुर्दा में गुरूवार की सुबह जंगली सुअर के लिये बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया वन परिक्षेत्र के गुर्दा सर्किल अंतर्गत आने वाले एक खेत में गुरूवार की सुबह लकड़ी लेने जंगल गई एक महिला की जंगली सुअर के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका का नाम बसंती सिदार (60) है। बताया जा रहा है कि यह घटना जंगल से करीब 2 से 3 किमी दूर राजस्व क्षेत्र में घटित हुई है। घटना की जानकारी लगते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ज्ञात हो कि रायगढ़ जिले के जंगलों में कई प्रकार के वन्य जीव विचरण करते हैं।

शिकारियों द्वारा एक लंबे अर्से से अवैध तरीके से हाईटेंशन तार से जंगलों व खेतों में विद्युत लाईन बिछाकर वन्य प्राणियों का शिकार किया जाता रहा है।

 हाल फिलहाल 9 दिन पहले ही कापू थाना क्षेत्र ग्राम गोहेसलार कदमढोढ़ी में 10 जनवरी को जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाए गए 11 हजार हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत शौच के लिए जंगल गए युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बाद में इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं इससे पहले भी वन्य प्राणियों के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर लगातार वन्य प्राणियों के साथ-साथ इंसानों की मौत की घटनाएं लगातार सामने आती रही है।

बहरहाल खरसिया पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news