महासमुन्द

5 लाख से बनेगा निषाद समाज भवन, संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन
20-Jan-2023 6:11 PM
5 लाख से बनेगा निषाद समाज भवन, संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 20 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम कोमा में छत्तीसगढ़ लारिया वंश निषाद समाज खल्लारी परीक्षेत्र के लिए 5 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि निषाद ने की। विशेष अतिथि की आसंदी पर समाज के संरक्षक कोमा निवासी जाती राम निषाद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विष्णु महानंद सरपंच सविता सोनवानी थी। कार्यक्रम की शुरुआत निषाद समाज के आराध्य निषाद गुह समेत भगवान श्री राम जानकी लखन सहित के पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ।

तत्पश्चात निषाद समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा पहनाकर संसदीय सचिव श्री यादव एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने आदि काल से आज पर्यंत तक समाज के उत्थान में निषाद समाज की योगदान पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।

इस दौरान प्रमुख रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कबीर साहू राजेश सोनी भक्त राम मांझी जानकी निषाद सविता निषाद रुपेश गोयल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा मानवी निषाद, कचूर निषाद ,सरपंच प्रतिनिधि सोमनाथ टोंडेकर, ईश्वर निषाद कीर्तन निषाद नंद कुमार निषाद हुकुमचंद निषाद तथा निषाद समाज के पदाधिकारियों में अध्यक्ष भक्त राम निषाद उपाध्यक्ष ओम प्रकाश निषाद कोषाध्यक्ष नारायण निषाद जाति राम निषाद संरक्षक ईश्वर निषाद कीर्तन निषाद नंद कुमार निषाद हुकुमचंद निषाद नरोत्तम निषाद के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन तथा निषाद समाज के पदाधिकारी गण व माताएं बहने उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन उषक राम निषाद ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news