सरगुजा
एलआईसी एजेंट से मारपीट-लूट
20-Jan-2023 7:58 PM

अंबिकापुर,20 जनवरी। अम्बिकापुर-बनारस मार्ग पर बुधवार को लटोरी जंगल में एक एलआईसी एजेंट को रोककर चार अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उसके पास रखे 9 हजार रुपए लूट लिये। इस संबंध में आवेदक बबन यादव मठपारा अंबिकापुर निवासी ने बताया कि वह एलआईसी के काम से 18 जनवरी को बिश्रामपुर गया हुआ था, वहां से वह काम निपटा कर शाम 6 बजे लटोरी जंगल से होते हुए अंबिकापुर आ रहा था। अचानक लटोरी जंगल में चार आदमी ने हाथ देकर रुकवाया, उसके अचानक रुकते ही चारों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके पास रखे 9 हजार रुपए केस एवं एलआईसी बॉन्ड पेपर को लूट कर उसको भाग जाने को कहा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस चौकी लटोरी में दी है।