बीजापुर

बदलता बीजापुर: 20 साल बाद जब बनती दिखी सडक़ तो बच्चों ने कहा ‘बनेगी सडक़’ पढ़ेंगे हम
20-Jan-2023 9:12 PM
बदलता बीजापुर: 20 साल बाद जब बनती दिखी सडक़ तो बच्चों ने कहा ‘बनेगी सडक़’ पढ़ेंगे हम

2 किमी सडक़ के बनने से 8 गांवों के ग्रामीणों को पहुंचेगा फायदा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 जनवरी।
जनपद पंचायत बीजापुर के अधीन आने वाले ग्राम पंचायत तुमनार के स्कूलपारा से कुम्हारपारा तक बनने जा रही दो किलोमीटर की लंबी सडक़ को देखकर जहां स्थानीय ग्रामीण खुश हंै, तो वहीं स्कूली बच्चे सडक़ बनते देख नारे लगाते कहे रहे हैं-बनेगी सडक़ पढ़ेंगे हम।

ज्ञात हो कि 20 साल बाद ग्राम पंचायत तुमनार में दो अलग-अलग जगहों पर सडक़ें बनाई जा रही है। पहली सडक़ तुमनार के स्कूलपारा से कुम्हारपारा तक स्वीकृत की गई है, जिसकी लंबाई 1 किलोमीटर है।

कुम्हारपारा में 30 परिवार निवासरत हैं। यहां के बच्चे 15 फीट के गहरे नाले को पार स्कूल पहुंचते थे। बारिश में बच्चे कई हफ़्तों तक स्कूल नहीं जा पाते थे, या जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचते थे। अब सडक़ बन जाने से  बच्चों को 15 फीट के नाले को पार कर स्कूल जाने की बाध्यता भी खत्म हो जाएगी। वहीं दूसरी सडक़ तुमनार से कुडिय़म पारा की है, जो 2 किलोमीटर लंबी हैं। 


यहां के ग्रामीण सोनू कुडिय़म बताते हंै कि इस सडक़ के बन जाने से इलाके के 8 गांवों घुमरा, मोसला, दुर्दा, कैका, कचिलवार, गुड़ेपार, जोरजोर व कडेर के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं रमेश कुडिय़म बताते हंै कि 20 साल से सडक़ की मांग कर रहे थे, जो अब जाकर पूरी हुई। सडक़ व पुलिया नहीं होने से मरीजों को खाट में मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता था। वहीं धान खरीदी केंद्र तक पहुंचने के लिए काफी दूर से घूमकर जाना पड़ता था। 

ज्ञात हो कि तीन दिन पहले विधायक ने तुमनार पहुंचकर यहां विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया था, जिसमें ये सडक़े भी शामिल थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news