महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 जनवरी। जिले में शासकीय विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी बीते 16 जनवरी से नियमतिकरण व वेतनवृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले यह सामूहिक हड़ताल जारी है।
पांच दिवसीय हड़ताल के चौथे दिन गुरूवार को नियमितिकरण हेतु बघेल सरकार की सद्बुद्धि की कामना करते यज्ञ कराया गया। साथ ही कोरोना योद्धा, संविदा वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय इस हड़ताल में प्रस्थान हेतु संविदा कर्मचारियों ने पदाधिकारियों को विजय तिलक कर विजय पताका सौंपा। स्थल पर इन्टरनेट मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन को नियमितिकरण का हेसटेग किया गया है। संघ के जिला संयोजक रामगोपाल खूंटे, अभिषेक शर्मा एवं बीएल मिश्रा सहायक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार बनने के चार साल बाद भी 2018 के चुनावी जन घोषणापत्र में किए नियमितिकरण के वादे और हमारी मांगें पूरी नहीं की गई है। जबकि मात्र एक वर्ष का कम समय सरकार के पास शेष है।