रायगढ़

जनसुनवाई में गए किसान की हार्ट अटैक से मौत
21-Jan-2023 3:25 PM
जनसुनवाई में गए किसान की हार्ट अटैक से मौत

ग्रामीणों ने लगाए कई आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जनवरी।
शुक्रवार की दोपहर रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा के कुनकुनी में मेसर्स सार स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट की जनसुनवाई के दौरान हार्ड अटैक से एक किसान की मौत हो गई। किसान कंपनी के जनसुनवाई में आया था।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक किसान अपने बेटे के साथ पेशी में गया था और लौटते समय उसकी मौत जन सुनवाई स्थल के पास हो गई।    किसान की मौत के बाद जनसुनवाई स्थल पर उनके साथी काफी आक्रोशित हैं और पुलिस व प्रशासन पर उद्योगपतियों का साथ देने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मृतक किसान का नाम गौरीशंकर पटेल है और वह खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दर्रामुड़ा का निवासी है, जो अपने गांव वालों के साथ आज सुबह 11 बजे से ही उद्योग की जनसुनवाई में शामिल होने के लिए गया था और जनसुनवाई के दौरान वह कुर्सी पर बैठा हुआ था, उस दौरान अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह गिर गया और उसके गिरते ही पुलिस  ने उसे तत्काल उठाकर अस्पताल भेज दिया, जब तक लोग समझ पाते, तब तक पुलिस मृतक किसान को लेकर जा चुकी थी। इसलिये मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ में बढ़ते उद्योगों के चलते प्रदूषण की मार से जिले के लोग खासे परेशान हैं और जनसुनवाई के दौरान विरोध के स्वर भी मुखर करते हैं, लेकिन भारी विरोध के बावजूद जिले में नये उद्योगों की संख्या बढ़ रही है।
जन चेतना मंच व पर्यावरण प्रेमी राजेश त्रिपाठी बताते हैं कि जिले में बढ़ते प्रदूषण से खेत खलिहान तो नष्ट हो ही रहे हैं, साथ ही साथ जलवायु में भी बड़ा परिवर्तन आया है जिससे लोगों में सांस व ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही है।
 उन्होंने बताया कि आज भी सार स्टील की जनसुनवाई के दौरान भी खरसिया विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांव के लोग विरोध के लिये जुटे थे और इसी दौरान मृतक गौरीशंकर पटेल भी वहां कुर्सी में बैठकर अपने साथियों के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया और वह कुर्सी से गिर पड़ा। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जन विरोध को दबाने के लिए तत्काल किसान को वहां से ले गए और अब झूठ बोलकर इसकी मौत को जनसुनवाई से हटकर बता रही है।

पुलिस नहीं दे रही कोई बयान
मृतक किसान गौरीशंकर पटेल खरसिया के ग्राम कुनकुनी स्थित सार स्टील की जनसुनवाई में शामिल होने के लिये गया था, लेकिन उसकी हार्ट अटैक से मौत के बाद खरसिया थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी कोई भी बयान देने का तैयार नही हंै बल्कि वे यह कह रहे हैं कि मृतक गौरीशंकर पटेल अपने बेटे के साथ जनसुनवाई स्थल के पास पहुंचा था, तब उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। इससे पहले वह पेशी में गया था, जनसुनवाई स्थल में वह गया ही नहीं था। जबकि मौके पर उनके साथियों ने अपने साथी किसान की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वह उनके सामने ही कुर्सी से गिरा है और उसकी मौत हो गई।

जनसुवाई का विरोध
खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुनकुनी में स्थापित होने जा रहे सार स्टील को लेकर आज जनसुनवाई में सैकड़ों किसानों के साथ-साथ महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और जनसुनवाई के विरोध में अपने स्वर मुखर किये।
बताया जा रहा है कि कुनकुनी में लग रही सार स्टील कंपनी की ईआई रिपोर्ट में तथ्यों को छुपाया गया है, जिसमें पर्यटन स्थल रामझरना व सिंघनपुर गुफा सहित आसपास के कई क्षेत्रों के जिक्र को भी छुपाया गया है। जिसमें प्रदूषण के चलते इन क्षेत्रों का विनाश होने की आशंका है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news