दुर्ग

इंस्पायर अवार्ड के राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए एक्सपर्ट में दिए टिप्स
21-Jan-2023 3:55 PM
इंस्पायर अवार्ड के राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए एक्सपर्ट में दिए टिप्स

22 प्रतिभागियों का मेंटरशिप कार्यक्रम हुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 जनवरी
। इंस्पायर अवार्ड के राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित 22 बच्चों के मॉडलों को अपग्रेड करने बीआईटी व आईआईटी के एक्सपर्ट ने टिप्स दिए। इन्हें राष्ट्रीय स्पर्धा की तैयारी के लिए मॉडलों में बेहतर सुधार करने के तरीके बताए गए। खालसा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सभी 22 प्रतिभागियों का मेंटरशिप कार्यक्रम हुआ। 

कृषि, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल से जुड़े विशेषज्ञों ने सभी 22 प्रतिभागियों से चर्चा कर उनके इनोवेटिव मॉडलों को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए गए। लोक शिक्षण संचालनालय के डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष चावरे ने भी प्रतिभागी बच्चों को मोटिवेट किया।

राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक के समापन के बाद राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित मॉडलों की प्रदशर्नी के साथ प्रतिभागी बच्चे भी मेंटरशिप कार्यक्रम में शामिल हुए। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रो.आशीष करकेटा, बीआईटी इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रो. डॉ. सुरेखा भूस्नूर तथा आईआईटी भिलाई के मैकेनिकल ब्रांच के डॉ.अंशुल फथे ने चयनित बच्चों के मॉडलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली और उन्हें नए ढंग से अपग्रेड करने के सुझाव भी दिए। 

कार्यक्रम के दौरान डीईओ अभय जायसवाल, इंस्पायर अवार्ड प्रभारी अमित घोष, एनआईएफ के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. विवेक कुमार, जूनियर साइंटिस्ट राहुल प्रकाश, रेखा त्रिपाठी, रश्मि साहू, सुष्मिता, शुभ्रा वर्मा, रश्मि नामदेव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news